पिडमोंट (इटली), 26 मई भारत की दीक्षा डागर और आस्था मदान यहां इस हफ्ते लेडीज इटैलियन ओपन के साथ साल के पहले गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।
दीक्षा और आस्था त्वेसा मलिक के साथ टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी जो पिछले हफ्ते दक्षिण अफ्रीका में यूरोपीय लेडीज टूर के सत्र के शुरुआती टूर्नामेंट में खेल चुकी हैं।
इटैलियन ओपन यूरोपीय लेडीज टूर सत्र का दूसरा टूर्नामेंट है।
यूरोपीय लेडीज टूर का पिछला टूर्नामेंट इटली में सात साल पहले खेला गया था और तब इन तीनों में से कोई भारतीय खिलाड़ी पेशेवर नहीं बनी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।