लाइव न्यूज़ :

Davis Cup 2023: डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप चरण में अमेरिका, भारत को डेनमार्क ने 1-3 से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 5, 2023 18:35 IST

Davis Cup 2023: स्विटजरलैंड, सर्बिया, फ्रांस, ब्रिटेन और स्वीडन ने भी अपने अपने मैच जीत लिये। स्विटजरलैंड ने जर्मनी को 3 . 2 से हराया जबकि फ्रांस ने हंगरी को इसी अंतर से मात दी।

Open in App
ठळक मुद्देसर्बिया ने नॉर्वे को 4 . 0 से हराया और ब्रिटेन ने कोलंबिया को 3 . 1 से मात दी।स्वीडन ने बोस्निया पर 3 . 1 से जीत दर्ज की। आठ टीमें नवंबर में स्पेन में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में जगह बनायेंगी।

Davis Cup 2023:अमेरिका ने उजबेकिस्तान को 4 . 0 से हराकर डेविस कप फाइनल्स के ग्रुप चरण में प्रवेश कर लिया। अमेरिका के राजीव राम और आस्टिन क्राइजेक ने सर्जेइ फोमिन और संजार फेजीव को 6 . 2, 6 . 4 से हराकर जीत पर मुहर लगा दी। इससे पहले टॉमी पॉल-मैकेंजी मैकडोनाल्ड ने ताशकंद में शुक्रवार को एकल मैच जीते थे ।

 

 

डेनिस कुडला ने आमिर मिलुशेव को 6 . 4, 6 . 4 से हराया। स्विटजरलैंड, सर्बिया, फ्रांस, ब्रिटेन और स्वीडन ने भी अपने अपने मैच जीत लिये। स्विटजरलैंड ने जर्मनी को 3 . 2 से हराया जबकि फ्रांस ने हंगरी को इसी अंतर से मात दी। सर्बिया ने नॉर्वे को 4 . 0 से हराया और ब्रिटेन ने कोलंबिया को 3 . 1 से मात दी।

स्वीडन ने बोस्निया पर 3 . 1 से जीत दर्ज की। इस सप्ताह होने वाले 12 क्वालीफायर के विजेता सितंबर में डेविस कप फाइनल ग्रुप चरण में पहुंचेंगे जहां गत चैम्पियन कनाडा, उपविजेता आस्ट्रेलिया और वाइल्ड कार्डधारी इटली और स्पेन पहुंच चुके हैं । आठ टीमें नवंबर में स्पेन में होने वाले डेविस कप फाइनल्स में जगह बनायेंगी।

डेविस कप : डेनमार्क से 1-3 से हारकर भारत विश्व ग्रप दो में खिसका

सुमित नागल के दुनिया के नौंवे नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने से शनिवार को यहां उलट एकल में हारने से साथ भारत मेजबान डेनमार्क से डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में 1-3 से हारकर विश्व ग्रुप दो में खिसक गया। नागल ने शुक्रवार को पहले एकल में जीत दिलाकर बराबरी दिलायी थी। लेकिन उन्हें रूने से उलट एकल में 37 मिनट में 5-7 3-6 से हार मिली।

इससे पहले रोहन बोपन्ना और युकी भांबरी की भारतीय जोड़ी को शनिवार को यहां युगल मैच में दुनिया के नौंवें नंबर के खिलाड़ी होल्गर रूने और जोहानेस इंजिल्डसेन से सीधे सेटों में हार का सामना करना पड़ा जिससे भारत 1-2 से पीछे हो गया था। डेनमार्क की जोड़ी ने महज 65 मिनट में भारतीयों को 6-2 6-4 से शिकस्त दी जिसमें रूने की मौजूदगी निर्णायक रही।

इससे पहले भारत के नंबर एक खिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरे एकल मैच में पिछड़ने के बाद जीत दर्ज करते हुए भारत की वापसी कराई थी । पहले मैच में युकी भांबरी को रूने ने 6 . 2, 6 . 2 से हराया । कठिन प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ युकी 58 मिनट में ही हार गए । भारत के नंबर एक खिलाड़ी नागल ने दो घंटे 27 मिनट तक चले मैच में आगस्ट होल्मग्रेन को 4 . 6, 6 . 3, 6 . 4 से मात दी ।

विश्व रैंकिंग में 506वें स्थान पर काबिज नागल ने 484वीं रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ पहला सेट गंवा दिया था। दूसरे सेट में वापसी करते हुए उन्होंने 5 . 2 की बढत बनाई और नौवें गेम में सेट अपने नाम करके मुकाबला निर्णायक सेट तक खिंचा । निर्णायक सेट में उन्होंने अपनी लय कायम रखते हुए जीत दर्ज की ।

टॅग्स :अमेरिकाटेनिसSpain
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!