CWG 2018: समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी मैरी कॉम

By भाषा | Published: April 14, 2018 06:39 PM2018-04-14T18:39:18+5:302018-04-14T18:39:18+5:30

पांच बार की एशियाई चैंपियन मैरी कॉम ने पिछले पांच महीने में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं।

CWG 2018 boxer Mary Kom will be India flagbearer at closing ceremony | CWG 2018: समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी मैरी कॉम

Mary Kom

गोल्ड कोस्ट, 14 अप्रैल: भारत की दिग्गज मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम कल यहां होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह में भारत की ध्वजवाहक होंगी। 

मैरी कॉम ने अपना पहला कॉमनवेल्थ गेम्स खेलते हुए गोल्ड मेडल जीता। पैंतीस साल की पांच बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने शनिवार को लाइट फ्लाइवेट (48 किग्रा ) के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को हराकर खिताब जीता। 

लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीत चुकीं मैरी कॉम ने बताया, 'मैं पहली बार इस तरह की प्रतियोगिता में भारत की ध्वज वाहक बनूंगी। मुझे नहीं पता कि मैं इसकी हकदार हूं या नहीं लेकिन निश्चित तौर पर मुझे इस पर गर्व है।' 

पांच बार की एशियाई चैंपियन मौरी कॉम ने पिछले पांच महीने में तीन स्वर्ण पदक जीते हैं। अपने नाम को गलत तरीके से लिखने के मामले पर मैरी कॉम ने कहा, 'असल में मेरे पासपोर्ट पर जो नाम लिखा है, आयोजकों ने उसका इस्तेमाल किया। खेलों के खत्म होने और भारत लौटने के बाद मैं इसे सही कराऊंगी।' 

Web Title: CWG 2018 boxer Mary Kom will be India flagbearer at closing ceremony

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे