तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से लागत में 2 . 8 अरब का इजाफा
By भाषा | Updated: December 4, 2020 16:46 IST2020-12-04T16:46:10+5:302020-12-04T16:46:10+5:30

तोक्यो ओलंपिक स्थगित होने से लागत में 2 . 8 अरब का इजाफा
तोक्यो, चार दिसंबर (एपी) तोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति, तोक्यो शहर प्रशासन और जापान सरकार के आंकड़ों के अनुसार खेलों को स्थगित किये जाने से लागत में 2 . 8 अरब की बढोतरी हो सकती है ।
इस साल होने वाले ओलंपिक कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिये गए जो अब 23 जुलाई 2021 से होंगे ।
बढी हुई लागत का दो तिहाई दो सरकारी एजेंसियों और एक तिहाई निजी तौर पर प्रायोजित आयोजन समिति को गया है । कोरोना महामारी से बचाव के उपायों पर करीब 92 करोड़ डॉलर खर्च होगा जो सरकार वहन करेगी ।
तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा कि वे 26 करोड़ डॉलर का आपात कोष बना सकते हैं ताकि अतिरिक्त लागत वहन की जा सके ।तोक्यो ओलंपिक की बढती लागत को देखकर जनता में भी मतैक्य नहीं है कि महामारी के बीच इन खेलों की मेजबानी की जानी चाहिये या नहीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।