कॉनकाकाफ लांच करेगा महिला नेशन्स लीग, विश्व कप क्वालीफायर होगी

By भाषा | Updated: December 11, 2020 15:16 IST2020-12-11T15:16:46+5:302020-12-11T15:16:46+5:30

CONCACAF will launch Women's Nations League, World Cup qualifier | कॉनकाकाफ लांच करेगा महिला नेशन्स लीग, विश्व कप क्वालीफायर होगी

कॉनकाकाफ लांच करेगा महिला नेशन्स लीग, विश्व कप क्वालीफायर होगी

मियामी, 11 दिसंबर (एपी) महिलाओं की नेशन्स लीग अगले साल उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबिया में लांच की जायेगी जो 2023 विश्व कप के लिये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के तौर पर काम करेगी।

कॉनकाकाफ (उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई फुटबॉल संघों का परिसंघ) ने गुरूवार को कहा कि गत विश्व चैम्पियन अमेरिका और कनाडा को अंतिम राउंड में सीधे प्रवेश मिलेगा जिसमें छह ग्रुप विजेता टीमें शामिल होंगी।

टीमें फिर चार चार के दो ग्रुप में विभाजित होंगी और एक राउंड रोबिन मैच से प्रत्येक ग्रुप का विजेता अगले दौर में पहुंचेगा।

फुटबॉल की शीर्ष संस्था (फीफा) ने नहीं बताया है कि 10 जुलाई से 20 अगस्त तक आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले जाने वाले 24 देशों के विश्व कप में प्रत्येक क्षेत्र से कितनी टीमें प्रवेश करेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CONCACAF will launch Women's Nations League, World Cup qualifier

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे