Commonwealth Games 2022: भारत के लवप्रीत सिंह ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारोत्तोलन में पुरुषों की 109 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 355 किलोग्राम उठाकर रिकॉर्ड कायम किया।
पंजाब के 24 साल के भारोत्तोलक ने कुल 355 किग्रा का वजन उठाया। इसमें लवप्रीत ने क्लीन एवं जर्क में 192 किग्रा का भार उठाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम किया जिससे वह पोडियम में तीसरे स्थान पर रहे। उन्होंने स्नैच में 163 किग्रा का वजन उठाया।
उन्होंने स्नैच (163 किग्रा), क्लीन एंड जर्क (192 किग्रा) उठाया। अमृतसर के 24 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। लवप्रीत ने प्रतियोगिता में लगातार छह सफल प्रयास किए, जिसकी शुरुआत 157 किग्रा से हुई, उसके बाद 161 किग्रा और स्नैच में 163 किग्रा।
कैमरून के जूनियर नयाबेयेयू ने कुल 360 किग्रा के भार से स्वर्ण पदक जबकि समोआ के जैक ओपेलोगे ने 358 किग्रा वजन उठाकर रजत पदक हासिल किया। भारत ने अब तक भारोत्तोलन में आठ पदक जीत लिये हैं जिसमें तीन स्वर्ण पदक शामिल हैं।