CWG 2018: हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर, पर पंजाब सरकार से नाराज हो गए पिता

By विनीत कुमार | Published: April 9, 2018 12:43 PM2018-04-09T12:43:13+5:302018-04-09T12:44:49+5:30

10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हरियाणा की मनु भाकर ने 240.9 का स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल जीता जबकि हिना सिद्धू ने 234 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता।

commonwealth games 2018 shooter heena sidhu wins silver but father annoyed with punjab government | CWG 2018: हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर, पर पंजाब सरकार से नाराज हो गए पिता

Heena Sidhu

नई दिल्ली, 9 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने वाली हिना सिद्धू के पिता ने पंजाब सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई है। हिना के पिता राजदीप सिंह सिद्धू ने कहा है कि अगर अगर पंजाब सरकार शूटिंग पर ध्यान देती तो उनकी बेटी गोल्ड मेडल भी जीत सकती थी।

दैनिक जागरण अखबार के अनुसार राजदीप सिद्धू ने कहा कि पंजाब सरकार का रवैया शूटिंग के प्रति बेहद बेरुखी वाला है। राजदीप ने कहा कॉमनवेल्थ गेम्स में  सिल्वर जीतना अपने आप में बड़ी उपलब्धि है लेकिन वह हिना से गोल्ड की आशा कर रहे थे। (और पढ़ें- CWG 2018: शूटिंग में 17 साल की मेहुली ने किया कमाल, अपूर्वी को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष)

राजदीप ने रविवार को बेटी के सिल्वर मेडल जीतने के बाद कहा कि पंजाब की सरकार हरियाणम की तरह खेल की नीतियों को लेकर गंभीर नहीं है। राजदीप ने कहा कि पंजाब में कोई भी नेशनल लेवल की शूटिंग रेज नहीं है जिसका खामियाजा यहां के निशानेबाजों को भुगतना पड़ता है। 

गौरतलब है कि रविवार को 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में हरियाणा की मनु भाकर ने 240.9 का स्कोर करते हुए गोल्ड मेडल जीता जबकि हिना सिद्धू ने 234 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। हिना ने 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था। हालांकि, टीम इवेंट में वह गोल्ड पर कब्जा जमाने में कामयाब रहीं। वहीं, ग्लास्गो में हिना सातवें स्थान पर रही थीं। हिना 2012 के लंदन ओलंपिक और 2016 के रियो ओलंपिक में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। (और पढ़ें- CWG 2018: जीतू राय ने कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ जीता गोल्ड, ओमप्रकाश को ब्रॉन्ज)

Web Title: commonwealth games 2018 shooter heena sidhu wins silver but father annoyed with punjab government

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे