लाइव न्यूज़ :

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: मैरी कॉम को मेडल जीतने के लिए केवल एक जीत की दरकार

By भाषा | Updated: April 3, 2018 20:42 IST

मैरी कॉम 8 अप्रैल को 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन से भिड़ेंगी।

Open in App

गोल्ड कोस्ट, 3 अप्रैल: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय बॉक्सर्स को काफी अच्छा ड्रॉ मिला है। ड्रॉ के अनुसार दिग्गज मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम को मेडल जीतने के लिए महज एक मुकाबला जीतने की जरूरत पड़ेगी जबकि विकास कृष्णन को पुरूषों के प्री- क्वॉर्टर फाइनल में बाई मिली है। इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल को राहत देते हुए सीरिंज विवाद में मुक्केबाजी टीम के डॉक्टर अमोल पाटिल को फटकार लगाकर छोड़ दिया क्योंकि उन्हें थके हुए मुक्केबाजों को विटामिन इंजेक्शन देने के बाद सुइयां नष्ट नहीं करने का दोषी पाया गया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में पहली बार मैरी कॉम

मैरी कॉम 8 अप्रैल को 48 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डन से भिड़ेंगी। पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में खेल रहीं मणिपुर की 35 वर्षीय खिलाड़ी ऐसे ड्रॉ में गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार हैं जिसमें केवल आठ मुक्केबाज शामिल हैं। दूसरी तरफ विकास (75 किग्रा) अंतिम 16 में पहुंच गए हैं क्योंकि उन्हें और नवोदित खिलाड़ी मनीष कौशिक (60 किग्रा) को बाई मिली है। (और पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत को मिली शीर्ष वरीयता)

पूर्व में एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके सतीश कुमार (91 किग्रा से अधिक) को भी ड्रॉ छोटा होने के कारण बाई मिली और वे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए। ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली पिंकी जांगड़ा (51 किग्रा) भी क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गयी हैं और 11 अप्रैल को इंग्लैंड की लीसा व्हाइटसाइड से मुकाबला करेंगी।

इंडियन ओपन की स्वर्ण पदक विजेता लवलीना बोर्गोहैन पहले दौर में बाई के जरिये क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचने वाली (69 किग्रा) अकेली भारतीय महिला मुक्केबाज हैं। वह क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड की सैंडी रायन से भिड़ेंगी। (और पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स: खेल गांव में मुफ्त बांटे जाएंगे आइसक्रीम और 2 लाख से ज्यादा कॉन्डम)

मनोज कुमार भी दिखाएंगे दम

पुरूष टीम के सबसे युवा सदस्य नमन तंवर(91 किग्रा) छह अप्रैल को अपने पहले मुकाबले में तंजानिया के हारूना म्हांदो से भिड़ेंगे। 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज कुमार (69 किग्रा) पांच अप्रैल को भारत के मुक्केबाजी अभियान का शुरूआत करते हुए अपने पहले मुकाबले में नाइजीरिया के ओसिता उमेह के खिलाफ उतरेंगे।

मुहम्मद हुस्सामुद्दीनस (56 किग्रा) सात अप्रैल को वनुआतू के बो वारावारा से भिड़ेंगे जबकि गौरव सोलंकी नौ अप्रैल को घाना के अन्नंग अम्पियास से लोहा लेंगे। पूर्व विश्व एवं एशियाई विजेता एल सरिता देवी(60 किग्रा) किम्बरले गिटेंस से जबकि इंडियन ओपन के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल(49 किग्रा) घाना के टेट सुलेमानू से भिड़ेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

टॅग्स :कॉमनवेल्थ गेम्समैरी कॉममुक्केबाजी
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

भारतWorld Boxing Cup 2025: मीनाक्षी हुड्डा, प्रीति पवार ने वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स जीते गोल्ड मेडल

भारतकौन हैं जैस्मीन लंबोरिया?, विश्व खिताब जीतने वाली केवल तीसरी भारतीय मुक्केबाज

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास

अन्य खेलWorld Championships: पुरुष रिकर्व तीरंदाज व्यक्तिगत वर्ग में पदक की दौड़ से बाहर, भारत के लिए निराशाजनक