कॉमनवेल्थ गेम्स: खेल गांव में मुफ्त बांटे जाएंगे आइसक्रीम और 2 लाख से ज्यादा कॉन्डम

By विनीत कुमार | Published: April 2, 2018 05:33 PM2018-04-02T17:33:52+5:302018-04-02T17:45:37+5:30

कॉमनवेल्थ गेम्स में 70 देशों के 6600 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और आयोजक खेल गांव को हर संभव पूरी सुविधा से लैस करने की तैयारी में हैं।

commonwealth games 2018 more than 2 lakh free condoms and ice cream in gold cost for athletes | कॉमनवेल्थ गेम्स: खेल गांव में मुफ्त बांटे जाएंगे आइसक्रीम और 2 लाख से ज्यादा कॉन्डम

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018

नई दिल्ली, 2 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में बुधवार से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान 225,000 कॉन्डम, 17,000 टॉयलेट रोल्स और फ्री आईसक्रीम भी बांटे जाएंगे। इन खेलों का आगाज 4 अप्रैल को होना है और उससे पहले हजारों एथलीटों, सपोर्ट स्टाफ और दुनिया भर के दर्शकों का ऑस्ट्रेलिया के पूर्वी तट पर आना शुरू हो गया है।

इन खेलों में इस बार करीब 70 देशों के 6600 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं और आयोजक खेल गांव को हर संभव पूरी सुविधा से लैस करने की तैयारी में हैं। आंकड़ों के अनुसार 11 दिनों तक चलने वाले इस इवेंट में मुफ्त कॉन्डम की जो व्यवस्था की गई है वो 34 कॉन्डम प्रति व्यक्ति है।

पिछले ही साल दक्षिण कोरिया में हुए विंटर ओलंपिक में आयोजकों ने 110,000 मुफ्त कॉन्डम बांटे थे। वहीं, रियो ओलंपिक में 450,000 कॉन्डम बांटे गए थे। (और पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: सीरिंज विवाद में शक के घेरे में भारतीय दल, मामले की जांच शुरू)

उस समय ब्राजील में यौन संक्रमण से भी फैलने वाले रोग 'जिका' का खतरा था और इस कारण तब ये संख्या 42 कॉन्डम प्रति व्यक्ति थी। 

बहरहाल, गोल्ड कोस्ट में आयोजकों ने दावा किया है कि यहां प्रतिभागी वर्चुअल रिऐलिटी कंप्यूटर गेम खेलकर, तैराकी या फिर कृत्रिम झरने के पास समय बिताते हुए या फिर पियानो बजाकर तनाव और थकान दूर कर सकेंगे। इसके अलावा खाने के लिए 24 घंटे डाइनिंग रूम खुले रहेंगे जिसमें 300 कुक वेगान, शाकाहारी, हलाल और ग्लूटेन फ्री या लैक्टो-फ्री खाने बनाएंगे। खेलगांव में 1,250 अपार्टमेंट बनाए गए हैं जो 2019 के बाद ही बेचे जा सकेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

Web Title: commonwealth games 2018 more than 2 lakh free condoms and ice cream in gold cost for athletes

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे