CWG 2018, Day 4: महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में भारत ने जीता गोल्ड, फाइनल में सिंगापुर को हराया
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 8, 2018 17:39 IST2018-04-08T06:03:28+5:302018-04-08T17:39:01+5:30
Commonwealth Games 2018: चौथे दिन के खेल के लाइव अपडेट्स और ताजातरीन जानकारी पाएं यहां से

CWG 2018, Day 4, Live
नमस्कार, आपका स्वागत है कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के चौथे दिन की Lokmatnews.in की लाइव कवरेज में। चौथे दिन भारत अब तक दो गोल्ड समेत कुल 4 मेडल अपनी झोली में डालते हुए अपने मेडल की संख्या 12 तक पहुंचा चुका है। रविवार को चौथे दिन महिला वेटलिफ्टर पूनम यादव और महिला निशानेबाज मनु भाकर ने गोल्ड जीते। वहीं, टेबल टेनिस की महिला टीम स्पर्धा में भी भारत ने गोल्ड मेडल जीता। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है। भारतीय महिलाओं ने फाइनल में सिंगापुर को हराया।
दूसरी ओर, हिना सिद्धू ने निशानेबाजी में सिल्वर और पुरुष निशानेबाज रवि कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारत अब तक 7 गोल्ड, 2 सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
पहले तीन दिन भारत के लिए काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे थे। भारत ने पहले तीन दिनों में वेटलिफ्टिंग में 4 गोल्ड समेत अब तक कुल 6 मेडल अपनी झोली में डाले थे। चौथा, यानी कि आज रविवार का दिन भी भारत के लिए कई एथलेटिक्स्, शूटिंग और हॉकी जैसे खेलों में काफी महत्वपूर्ण है। उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी आज भी दमदार प्रदर्शन करेंगे।
चौथे दिन के अब तक के परिणाम
पूनम यादव ने महिला वेटलिफ्टिंग 69 किलोग्राम में जीता गोल्ड।
महिलाओं की 10मी एयर पिस्टल शूटिंग में मनु भाकर ने गोल्ड, हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर।
पुरुषों के 10 मीटर एयर रायफल में रवि कुमार ने जीता ब्रॉन्ज।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया।
मैरी कॉम महिला बॉक्सिंग के 48 kg वर्ग के क्वॉर्टर फाइनल में जीतीं, मेडल पक्का।
विकास ठाकुर ने पुरुषों के वेटलिफ्टिंग के 94kg वर्ग में ब्रॉन्ज जीता।
भारत की महिला टेबल टेनिस टीम ने रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड मेडल
भारत बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में सिंगापुर को 3-1 से हराकर फाइनल में, मेडल तय।
बेहद कड़े मुकाबले में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने ग्रुप-बी के दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से हराया।
कॉमनवेल्थ गेम्स के चौथे दिन का लाइव अपडेट
- महिला टेबल टेनिस (टीम इवेंट फाइनल): भारत ने फाइनल में सिंगापुर को हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टेबल टेनिस ने पहली बार गोल्ड मेडल जीता है।
Take a Bow!!#GC2018Badminton#TeamIndia sends home their greetings and #GoldMedal 🥇🇮🇳form #GoldCoast Women's Team Event!!#Congratulations Well done ladies...#MoumaDas#MadhurikaPatkar#ManikaBatra#GC2018@GC2018@ttfitweet@Media_SAIpic.twitter.com/u529jxVvKL
— IOA - Team India (@ioaindia) April 8, 2018
महिला टेबल टेनिस (टीम इवेंट फाइनल): मधुरिका पाटकर और मौउमा दास ने युगल मैच जीता। भारत की सिंगापुर पर 2-1 से बढ़त। अब रिवर्स सिंग्ल्स के मैच जारी।
तैराकी: 10 मीटर मेंस बटरफ्लाई सेमीफाइनल में भारत के साजन प्रकाश 54.12 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे और फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। मेडल की रेस से बाहर
वेटलिफ्टिंग: सीमा 75 किलोग्राम वर्ग में 189 किलो उठाकर छठे स्थान पर रहीं। मेडल की दौड़ से बाहर
पुरुष हॉकी: बेहद कड़े मुकाबले में भारत ने अपने ग्रुप के दूसरे मैच में वेल्स को 4-3 से हराया। एसवी सुनील ने आखिरी मिनटों में निर्णायक गोल दागा। यह भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स -2018 में पहली जीत है। पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में उसे 2-2 से ड्रॉ से संतोष करना पड़ा था।
महिला टेबल टेनिस फाइनल (टीम इवेंट): भारत ने सिंगापुर पर 1-0 की बढ़त बनाई। पहले मैच में मनिका बत्रा ने तियानवी फेंग को 11-8, 8-11, 7-11, 11-9, 11-7 से हराया। हालांकि दूसरे मैच में भारतीय खिलाड़ी मधुरिका पाटकर को मांगयू यू ने 13-11, 11-2, 11-6 से हरा दिया है।
पुरुष हॉकी: भारत और वेल्स के बीच ग्रुप-बी मैच जारी, भारत 4-3 से आगे। भारत ने पहला मैच पाकिस्तान से 2-2 से ड्रॉ खेला था।
टेबल टेनिस (महिला टीम इवेंट): भारत और सिंगापुर के बीच फाइनल मैच शुरू , पहला मैच मनिका बत्रा और तियानवी फेंग के बीच।
वेटलिफ्टिंग (महिला): 75 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में भारत की सीमा ने तीसरी कोशिश में 84 किलो वजन सफलतापूर्वक उठाया।
बॉक्सिंग (महिला): लोवलिना को हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में तीन जजों ने इंग्लिश मुक्केबाज जबकि दो जजों ने भारत के पक्ष में नतीजा दिया। इंग्लैंड के सैंडी के पक्ष में ऐसा रहा नतीजा- 30:27, 30:27, 28:29, 29:28, 28:29
बॉक्सिंग (महिला): भारत की लोवलिना बोरगेएन 69 किलोग्राम वर्ग में इंग्लैंड की सैंडी रायन का मुकाबला कर रही हैं। पहले राउंड के बाद मुश्किल में लोवलिना। ये क्वॉर्टर फाइनल का मुकाबला है।
वेटलिफ्टिग (महिला): भारत की सीमा 75 किलोग्राम कैटिगरी में हिस्सा ले रही हैं, भारत को एक और मेडल की उम्मीद!
साइक्लिंग (महिला): अलीना रेजी महिलाओं के पहले राउंड रेपचेजेस में चौथे स्थान पर रहीं, अगले दौर में प्रवेश करने में नाकाम।
महिला बास्केटबॉल: न्यूजीलैंड की टीम पूल बी के मैच में भारत के खिलाफ जीत की ओर बढ़ रही है, बनाई 68-33 की मजूबत बढ़त।
आर्टिस्टिक जिमनास्टिक: भारत के राकेश पात्रा पुरुषों के वॉल्ट फाइनल में आठवें स्थान पर रहे।
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने महिला एथलीटों के प्रदर्शन पर कहा, 'वंडर्स डाउन अंडर'
T 2768 - The greatness of Sport and the Pride we have in our Women athletes that are doing WONDERS DOWN UNDER ! Weight Lifting, Shooting, Table Tennis, Squash .. INCREDIBLE .. you make us proud Indians 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/2eIeJazMDy
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 8, 2018
एथलेटिक्स: भारत के मोहम्मद अनस याहिया ने पुरुषों के 400 मीटर सेमीफाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।
भारत के तेजिंदर सिंह ने पुरुषों के शॉट पुट फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।
स्कीट फाइनल (महिला): भारत की सानिया शेख मामूली अंतर से पदक से चूकीं, चौथे स्थान पर रहीं।
सुपर संडे! इसके साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना 11वां मेडल जीत लिया है। ये आज के दिन का भारत का पांचवां मेडल है, जिसमें दो गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल शामिल है। ये वेटलिफ्टिंग में 5 गोल्ड समेत भारत का अब तक कुल आठवां मेडल है।
वेटलिफ्टिंग: भारत के विकास ठाकुर ने पुरुषों के 94 किलोग्राम वर्ग में कुल 351 किलो वजन उठाकर जीता ब्रॉन्ज, भारत को मिला कुल 11वां मेडल। विकास स्नैच ने 159 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 192 किलो वजन उठाया।
शूटिंग में गोल्ड जीतने वाली मनु भाकर ने कहा फैंस को शुक्रिया!
Thnk u India for the Unconditional Love, Support and Encouragement. Spcl thnks 2 my parents , my fmly members, my coaches for supporting me in ups nd downs. I will make sincere efforts to make sure tht our Tricolour always fly high. @BhakerRamkishan@VishalBhaker@jaspalrana2806pic.twitter.com/BRx67sUHZD
वेटलिफ्टिंग: भारत के विकास ठाकुर ने पुरुषों के 94 किलोग्राम वर्ग में स्नैच में तीन प्रयासों में 152 किलो, 156 किलो और 159 किलो वजन उठाया। वह स्नैच राउंड की समाप्ति के बाद कनाडा के बोडी सैंतावी (168 किलो) से पीछे है।
बॉक्सिंग (पुरुष): विकास कृष्णा ने 75 किलोग्राम कैटिगरी में क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह।
तैराकी: सजन प्रकाश पुरुषों के 100मीटर बटरफ्लाई में सेमीफाइनल में पहुंचे।
बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट: भारत ने सिंगापुर को 3-1 से हराकर फाइनल में बनाई जगह, एक और मेडल हुआ पक्का।
टेबल टेनिस (महिला): भारत इंग्लैंड को 3-0 से हराकर फाइनल में, मेडल पक्का। आज फाइनल में गोल्ड मेडल के मुकाबले में सिंगापुर से होगा मुकाबला।
भारतीय निशानेबाज रवि कुमार ने 10मी एयर रायफल में जीता ब्रॉन्ज मेडल।
शूटिंग (10मीटर एयर रायफल): भारत के दीपक कुमार मेडल की दौड़ से बाहर, रवि कुमार ने जगाई एक और मेडल की आस।
बैडमिंटन (मिक्स्ड टीम सेमीफाइनल): भारत ने बनाई सिंगापुर पर 1-0 की बढ़त, सात्विक/अश्विनी पोनप्पा ने जीता पहला मिस्क्ड डबल्स मैच।
टेबल टेनिस (महिला): भारत ने इंग्लैंड को 3-0 से हराकर फाइनल में बनाई जगह।
टेबल टेनिस (महिला): सेमीफाइनल में भारत ने बनाई इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त, मनिका और मधुरिका पाटकर ने जीते अपने सिंगल्स मुकाबले।
ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में भारत के लिए दो गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिलाया भारत को छठा गोल्ड मेडल। हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर मेडल।
शूटिंग (महिला): 10 मीटर एयर पिस्टल में 16 वर्षीय निशानेबाज मनु भाकर ने गोल्ड, हिना सिद्दू ने जीता सिल्वर।
बॉक्सिंग (महिला): एमसी मैरीकॉम ने 45-48 किलोग्राम कैटिगरी में पक्का किया मेडल। स्कॉटलैंड की मेगान गॉर्डन को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह।
महिला (वेटलिफ्टिंग): भारत की पूनम यादव ने स्नैच में 100 किलो और क्लीन ऐंड जर्क में 122 किलो समेत कुल 222 किलो वजन उठाकर दिलाया भारत को पांचवां गोल्ड।
महिला हॉकी: भारत ने पूल ए के मैच में वापसी करते हुए इंग्लैंड को 2-1 से मात देते हुए अंक तालिका में टॉप पर बनाई जगह। अपना पहला मैच वेल्स से 1-2 से गंवाने के बाद भारत ने मलेशिया को 4-1 से और अब इंग्लैंड को 2-1 से हराया।
FT. The Indian Eves stage a terrific comeback after trailing by a goal to beat England 2-1 in their third match at the @GC2018 Commonwealth Games in Australia and secure the top position in Pool A. #IndiaKaGame#HallaHockeyKa#GC2018#INDvENGpic.twitter.com/bmHfZNrhWZ
20 किमी रेस वॉक: सौम्या बेबी और मनीष सिंह क्रमश: महिला और पुरुष वर्ग से हुए डिस्क्वॉलिफाई।
बैडमिंटन (मिक्स्ड टीम इवेंट): सेमीफाइनल में पहले मैच में भारत के सात्विक रानिकरेड्डी और अश्विन पोनप्पा ने पहले सेट में सिंगापुर के खिलाफ भारत को 17-10 की बढ़त दिलाई।
टेबल टेनिस (महिला): सेमीफाइनल में इंग्लैंड के केली सिबले के खिलाफ भारत की मनिका बत्रा पहला सेट 9-11 से हारीं।
महिला (वेटलिफ्टिंग): भारत की पूनम यादव 69 किलोग्राम कैटगिरी में स्नैच में अपने दूसरे और तीसरे प्रयास में 98 किलो और 100 किलो का वजन उठाया।
महिला हॉकी: 47वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल दागते हुए गुरजीत कौर ने दिलाई भारत को इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त।
47' GOAL! Gurjit Kaur makes no mistake in injecting the ball straight into the nets. India now take the lead.
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2018
🇮🇳 2⃣-1⃣ 🏴#IndiaKaGame#HallaHockeyKa#GC2018#INDvENGpic.twitter.com/ZoGeHn9YXi
महिला हॉकी: 41वें मिनट में नवनीत कौर ने गोल दागते हुए भारत दिलाई इंग्लैंड से 1-1 की बराबरी।
41' GOAL! And India makes it. Navneet Kaur finds the back of the net from a thunderous shot from captain @imranirampal's pass
— Hockey India (@TheHockeyIndia) April 8, 2018
🇮🇳 1⃣-1⃣ 🏴#IndiaKaGame#HallaHockeyKa#GC2018#INDvENGpic.twitter.com/yBTPVoKy7J
शूटिंग (महिला): भारतीय शूटरों हिना सिद्धू और मनु भाकर ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। भाकर ने 388 अंक स्कोर करते हुए नए कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड के साथ फाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया है। वहीं हिना सिद्धू ने 379 अंक के साथ क्वॉलिफाई किया।
महिला हॉकी: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हाफ टाइम तक 1-0 से पिछड़ रही है।
एथलेटिक्स: 20किमी रेस वॉक के फाइनल में मनीष सिंह और इरफान कोलोथम मेडल की रेस से बाहर, मनीष छठे और इरफान 13वें स्थान पर रहे।