CWG 2018: साइना के शानदार प्रदर्शन से भारत बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में

By भाषा | Published: April 8, 2018 01:32 PM2018-04-08T13:32:56+5:302018-04-08T13:37:07+5:30

भारत के लिये यह ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में सिंगापुर से 2-3 से मिली हार का बदला था।

commonwealth games 2018 saina nehwal performance as india enter badminton mixed team final | CWG 2018: साइना के शानदार प्रदर्शन से भारत बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में

Saina Nehwal

गोल्ड कोस्ट, 8 अप्रैल: साइना नेहवाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में रविवार को सिंगापुर को 3-1 से हरा दिया। 

भारत के लिये यह ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेल 2014 में कांस्य पदक के प्लेआफ मुकाबले में सिंगापुर से 2-3 से मिली हार का बदला था। पिछले चार दिन में पांचवां मैच खेल रही साइना ने सिंगापुर की जिया मिन यिओ को 21-8, 21-15 से हराया। जीत के बाद साइना ने कहा, 'हमसे फाइनल में पहुंचने की अपेक्षा थी। मैने कभी नहीं सोचा था कि सिंगापुर से हमें ऐसी चुनौती मिलेगी।' (और पढ़ें- CWG 2018: शूटिंग में भारत ने जीते 3 मेडल, मनु ने गोल्ड, हिना ने सिल्वर, रवि ने जीता ब्रॉन्ज)

साथ ही साइना ने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैं यह मैच जीतकर भारत को फाइनल तक ले जाने में मदद कर सकी।' 

भारत की शुरुआत अच्छी रही और मिक्स्ड इवेंट के पहले मैच में सात्विक रांकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने योंग काई टेरी और जिया यिंग क्रिस्टल वोंग की जोड़ी से 41 मिनट में 22-20, 21-18 से हराया। इसके बाद सात्विक और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को भी 21-17, 19-21, 12-21 से हार मिली। हालांकि, इसके बाद किंदाबीं श्रीकांत ने सिग्ल्स में कीन यू लो को 21-17, 21-14 से हराकर भारत की उम्मीदों को बरकरार रखा। (और पढ़ें- CWG 2018: रोचक है 16 साल की मनु भाकर का गोल्डन सफर, केवल दो साल पहले शुरू की थी शूटिंग)

Web Title: commonwealth games 2018 saina nehwal performance as india enter badminton mixed team final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे