CWG 2018: मैरी कॉम का मेडल पक्का, सेमीफाइनल में इस बॉक्सर से होगा मुकाबला

By भाषा | Published: April 8, 2018 10:34 AM2018-04-08T10:34:46+5:302018-04-08T10:36:17+5:30

मैरी कॉम अगर कामयाब हुईं तो पिछले पांच महीने में उनका तीसरा गोल्ड मेडल होगा।

commonwealth games 2018 mary kom into semifinal assured herself first cwg medal | CWG 2018: मैरी कॉम का मेडल पक्का, सेमीफाइनल में इस बॉक्सर से होगा मुकाबला

Mary Kom into semifinal of CWG 2018

गोल्ड कोस्ट, 8 अप्रैल: पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहीं पांच बार की वर्ल्ड चैम्पियन महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम 48 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने एक मेडल भी पक्का कर लिया है।

लंदन ओलंपिक (2012) में ब्रॉन्ज जीतने वालीं 35 साल की इस मुक्केबाज ने क्वॉर्टर फाइलन में रविवार को स्कॉटलैंड की मेगन गोर्डोन को 5-0 से करारी शिकस्त दी। उनकी इस जीत से बॉक्सिंग में देश के लिए पहला पदक पक्का हुआ। राज्यसभा की मौजूदा सांसद मैरी कॉम का सेमीफाइनल मुकाबला 11 अप्रैल को श्रीलंका की अनुषा दिरूक्शी से होगा।


इस भारतीय खिलाड़ी को गोल्ड मेडल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। मैरी कॉम अगर कामयाब हुईं तो पिछले पांच महीने में उनका तीसरा गोल्ड मेडल होगा।उन्होंने हाल ही में एशियाई चैम्पियनशिप और इंडियन ओपन में स्वर्ण जीतने के अलावा बुल्गारिया में खेले गये स्ट्रान्डजा स्मारक मुक्केबाजी टूर्नामेंट में रजत पदक जीता था। (और पढ़ें- CWG 2018, Day 4, Live: मनु भाकर, पूनम यादव को गोल्ड, हिना सिद्धू को सिल्वर, रवि कुमार को ब्रॉन्ज)

Web Title: commonwealth games 2018 mary kom into semifinal assured herself first cwg medal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे