CWG 2018: शूटिंग में मनु भाकर ने गोल्ड, हिना सिद्धू ने सिल्वर पर लगाया निशाना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 8, 2018 08:55 AM2018-04-08T08:55:49+5:302018-04-08T15:25:46+5:30

Commonwealth Games 2018: Manu Bhaker: मनु भाकर ने जीता 10मी एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल

Commonwealth Games 2018: Manu Bhaker wins gold and Heena Sidhu silver in women’s 10m air pistol | CWG 2018: शूटिंग में मनु भाकर ने गोल्ड, हिना सिद्धू ने सिल्वर पर लगाया निशाना

मनु भाकर ने गोल्ड, हिना सिद्धू ने जीता सिल्वर

नई दिल्ली, 8 अप्रैल: भारत की 16 वर्षीय निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को शूटिंग में पहला मेडल दिलाया। इस इवेंट में भारत को दोहरी कामयाबी मिली और हिना सिद्धू ने सिल्वर मेडल जीता। वहीं पुरुष निशानेबाज रवि कुमार ने 10मीटर एयर रायफल में ब्रॉन्ज मेडल जीतते हुए  इस इवेंट में भारत को दिन का तीसरा मेडल दिला दिया। 

मनु ने भारत को इन खेलों का छठा गोल्ड मेडल  दिलाया। भारत अब तक इन खेलों में कुल दस मेडल जीत चुका है। भारत ने अब तक सर्वाधिक 4 गोल्ड मेडल समेत कुल 7 मेडल वेटलिफ्टिंग में जीते हैं।

मनु ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। ISSF वर्ल्ड कप में दो गोल्ड जीतने वाली मनु ने 240.9 का स्कोर करते हुए नए कॉमनवेल्थ गेम्स रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता।


इस इवेंट का सिल्वर मेडल भी भारत की झोली में आया और हिना सिद्धू ने 234 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में ब्रॉन्ज ऑस्ट्रेलिया की एलिना गालियोबोविच ने जीता, जिन्होंने 214.9 अंकों का स्कोर किया।

मनु के अलावा हिना सिद्धू ने भी जोरदार वापसी करते हुए सिल्वर मेडल जीता। हिना ने 2010 के दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स में भी सिल्वर मेडल जीता था।

Web Title: Commonwealth Games 2018: Manu Bhaker wins gold and Heena Sidhu silver in women’s 10m air pistol

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे