चर्चिल ब्रदर्स के होंडुरास के खिलाड़ी क्लेविन जुनिगा ने तूफान इटा से प्रभावित लोगों को बचाया
By भाषा | Updated: November 23, 2020 17:11 IST2020-11-23T17:11:48+5:302020-11-23T17:11:48+5:30

चर्चिल ब्रदर्स के होंडुरास के खिलाड़ी क्लेविन जुनिगा ने तूफान इटा से प्रभावित लोगों को बचाया
नयी दिल्ली, 23 नवंबर मध्य अमेरिका के देशों में तबाही मचाने वाले तूफान इवा से कई लोगों को बचाने वाले चर्चिल ब्रदर्स के होंडुरास के क्लेविन जुनिगा अब अपने फुटबॉल कौशल से आईलीग में लोगों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।
जुनिगा ने इस विध्वंसक तूफान के दौरान स्वयंसेवक की भूमिका निभाकर सुर्खियां बटोरी थी। होंडुरास का यह आक्रामक मिडफील्डर इस काम को ‘सामाजिक कार्य’ की जगह ‘जिम्मेदारी के रूप में देखता है।’
जुनिगा ने डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आई-लीग.ओरआरजी से कहा, ‘‘मैं इसे सामाजिक कार्य के रूप में नहीं देखता। यह मेरी जिम्मेदारी है और कोई अन्य भी इसी तरह की प्रतिक्रिया देता। मैंने हमेशा अपने माता-पिता से सीखा है कि जरूरत के समय लोगों की मदद करो।’’
इटा कैटेगरी चार का तूफान था जिसके कारण कम से कम 200 लोगों ने अपनी जान गंवाई और मध्य अमेरिका में 100 से अधिक लोग लापता है। इस तूफान से होंडुरास सबसे अधिक प्रभावित रहा और माना जा रहा है कि देश को पांच अरब डॉलर से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।
अंडर-20 और अंडर-23 टूर्नामेंटों में होंडुरास का प्रतिनिधित्व करने वाले जुनिगा ने कहा, ‘‘हमारे देश में यह स्थिति काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हतने सारे लोग बेघर हो गए। होंडुरास को काफी नुकसान उठाना पड़ा और अन्य लोगों का साथ देने के लिए हम सभी को योगदान देने की जरूरत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘इसकी शुरुआत उस समय हुई जब मेरे भाई को एक परिवार को बचाने के लिए फोन आया जो छत पर फंसा था।’’
जुनिगा ने कहा, ‘‘जब हम वहां पहुंचे तो हम यह देखकर हैरान रह गए कि कई और परिवार फंसे थे और इससे हमारी आंखों में आंसू आ गए। हमें तुरंत फैसला किया कि हमें उनकी मदद करनी होगी और हम लगभग 72 घंटे तक वहां रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।