लाइव न्यूज़ :

चोपड़ा का स्वर्ण पदक भारत में एथलेटिक्स के दायरे को बढ़ाने का मौका: को

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:35 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सबेस्टियन को ने बुधवार को कहा कि भारत को तोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा के एतिहासिक स्वर्ण पदक से मिले मौके का फायदा उठाना चाहिए तथा और अधिक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करके देश में एथलेटिक्स के दायरे को बढ़ाना चाहिए।

एथलेटिक्स में भारत के पहले स्वर्ण पदक को ‘बेहद महत्वपूर्ण लम्हा’ करार देते हुए को ने सलाह दी कि इसका इस्तेमाल देश में खेल के विस्तार के लिए किया जाए।

को ने एशियाई की चुनिंदा मीडिया के साथ आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, ‘‘चोपड़ा (भारतीय एथलेटिक्स में) काफी अहम हैं। खिलाड़ी का एकमात्र प्रदर्शन उतनी शक्तिशाली नहीं होगा अगर आपके पास मजबूत महासंघ नहीं है तो। और आपके पास ऐसा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह मौका है कि इस प्रदर्शन का इस्तेमाल एथलेटिक्स के दायरे को बढ़ाने के लिए किया जाए।’’

को ने कहा, ‘‘अधिक एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के आयोजन के संदर्भ में कहूं तो भारत ऐसा करने के लिए आगे आना चाहता है। मुझे भारत सरकार की मौजूदा सोच के बारे में नहीं पता लेकिन मुझे सचमुच में लगता है कि एक दिन भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा।’’

ओलंपिक की 1500 मीटर स्पर्धा में दो बार (1980 और 1984) के स्वर्ण पदक विजेता को ने साथ ही कहा कि चोपड़ा के स्वर्ण पदक असर भारत से आगे भी होगा और इसका प्रभाव दुनिया के कई देशों में दिखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘उसने जिस तरह सबसे बड़े वैश्विक मंच पर यह कारनामा किया, इसका भारत और एशिया में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में असर होगा।’’

को ने कहा, ‘‘मुझे अच्छी तरह पता है कि दुनिया भर में शहरी जनसंख्या के बीच भारतीय समुदाय की मौजूदगी है। इसलिए इसका विस्तृत असर होगा और अमेरिक, ब्रिटेन और यूरोप तथा अफ्रीका के बड़े हिस्सों में समुदायों को जोड़ने में मदद मिलेगी जो हमारे खेल का हिस्सा बनना चाहते हैं।’’

भाला फेंक के खिलाड़ी चोपड़ा सात अगस्त को तोक्यो में 87.85 मीटर के प्रयास के साथ एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने थे। वह निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने दूसरे भारतीय हैं।

मीडिया के साथ वर्षांत बातचीत के दौरान को ने कहा कि एथलेटिक्स नंबर एक ओलंपिक खेल के रूप में उभरा है और तोक्यो ओलंपिक के दौरान यह तथ्य फिर साबित हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास आमूलचूल बदलाव वाला कैलेंडर है, साल दर साल महाद्वीपीय टूर्नामेंटों के स्तर में इजाफा हो रहा है तथा कई और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हो रहा है।’’

को ने कहा कि तोक्यो खेलों ने कोविड-19 के कारण पैदा हुए अवसाद से बाहर निकलने में मदद की और रोशनी की किरण दिखाई।

वर्ष 2030 तक के खाके के संदर्भ में को ने खेल के आधार को बढ़ाने तथा लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बच्चों के एथलेटिक्स कार्यक्रम का उदाहरण दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार और एनजीओ के साथ अधिक साझेदारियां वैश्विक योजना का अहम हिस्सा हैं।

बीजिंग में 2022 शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार को अर्थहीन काम करार देने के लिए को को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा है।

को ने कहा, ‘‘मैं खेलों के बहिष्कार का विरोधी रहा हूं। मैंने 1980 और 1984 ओलंपिक में स्वयं इसका अनुभव किया। वे वह हासिल नहीं कर पाए जिसे हासिल करना चाहते थे।’’

चीन पर शिनजियांग प्रांत में उइघर लोगों के मानवाधिकार का उल्लंघन करने का आरोप लगता रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहिजाब विवाद के बीच पीएम मोदी और अमित शाह से मिले नीतीश कुमार?, दिल्ली में 30 मिनट तक बातचीत, वीडियो

भारतपश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026ः जनता उन्नयन पार्टी का गठन, बेलडांगा और रेजीनगर सीटों से चुनाव लड़ेंगे हुमायूं कबीर

ज़रा हटकेVIDEO: सड़क पर घूम रहा था लकड़बग्घा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

भारतमहा विकास आघाड़ी के लिए नगर निगम से पहले खतरे की घंटी?, सुप्रिया सुले ने कहा-दलबदल करके भाजपा में शामिल हुए लोगों के कारण जीत?

क्रिकेटSMAT की सफलता के बाद, ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी करने के लिए तैयार

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!