चेन्नईयिन की हैदराबाद के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत

By भाषा | Updated: November 23, 2021 22:05 IST2021-11-23T22:05:05+5:302021-11-23T22:05:05+5:30

Chennaiyin struggle against Hyderabad | चेन्नईयिन की हैदराबाद के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत

चेन्नईयिन की हैदराबाद के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत

बाम्बोलिम, 23 नवंबर चेन्नईयिन एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में मंगलवार को यहां हैदराबाद एफसी पर 1-0 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की।

चेन्नईयिन की तरफ से व्लागिमीर कोमान ने 66वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ और टीम तीन महत्वपूर्ण अंक हासिल करने में सफल रही।

हैदराबाद ने विशेषकर पहले हॉफ में गोल करने के कुछ शानदार मौके गंवाये जिसका उसे आखिर में खामियाजा भुगतना पड़ा। उसे तब करारा झटका लगा जब हालिचरण नरजारी चोटिल होने के कारण पहले 10 मिनट के अंदर बाहर हो गये।

लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद ने लगातार हमलावर तेवर अपनाये। चेन्नईयिन के हिमाचल प्रदेश में जन्में गोलकीपर विशाल कैथ की प्रशंसा करनी होगी जिन्होंने हैदराबाद के प्रयासों को नाकाम करके चेन्नई की जीत में अहम भूमिका निभायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chennaiyin struggle against Hyderabad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे