अब्राहम के हैट्रिक से चेल्सी एफए कप के पांचवें दौर में पहुंचा

By भाषा | Updated: January 24, 2021 21:17 IST2021-01-24T21:17:55+5:302021-01-24T21:17:55+5:30

Chelsea reach fifth round of FA Cup with Abraham's hat-trick | अब्राहम के हैट्रिक से चेल्सी एफए कप के पांचवें दौर में पहुंचा

अब्राहम के हैट्रिक से चेल्सी एफए कप के पांचवें दौर में पहुंचा

लंदन, 24 जनवरी (एपी) टैमी अब्राहम की हैट्रिक की मदद से चेल्सी ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे-स्तर की टीम लुटॉन टाउन को 3-1 से हराकर पांचवें दौर में अपनी जगह पक्की की।

अब्राहम ने मैच के शुरुबाती साढ़े सात मिनट में दो गोल कर टीम को शानदार शुरूआत दिलायी। जॉर्डन क्लार्क ने हालांकि चेल्सी के गोलकीपर केपा अर्रिजाबालगा की गलती का फायदा उठाते हुए मैच के 30वें मिनट में लुटॉन का खाता खोला।

मध्यांतर के समय स्कोर 2-1 था लेकिन अब्राहम ने 74वें मिनट में मौजूदा सत्र का अपना 12वां गोल करते हुए टीम को 3-1 से आगे कर दिया।

चेल्सी का अगला मुकाबला अंतिम-16 चरण में बार्नसले के खिलाफ होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chelsea reach fifth round of FA Cup with Abraham's hat-trick

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे