डुसेलडोर्फ, 25 मार्च (एपी) जर्मनी को आइसलैंड के खिलाफ अपना पहला विश्व कप क्वालीफायर मैच दो खिलाड़ियों के बिना खेलना पड़ेगा क्योंकि उसके मिडफील्डर योनस हॉफमैन को कोरोना वायरस के लिये पॉजीटिव पाया गया है जबकि फुलबैक मार्सेल हॉस्टेनबर्ग को उनसे करीबी संपर्क होने के कारण बाहर होना पड़ा है।
जर्मन फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को कहा कि यह मैच पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खेला जाएगा। होफमैन में बीमारी के कोई लक्षण नहीं हैं और उन्हें अलग थलग कर दिया गया है।
यह पहला अवसर है जबकि जर्मन राष्ट्रीय टीम के साथ रहते हुए कोई खिलाड़ी कोविड-19 के लिये पॉजीटिव पाया गया है। उसने महामारी शुरू होने के बाद आठ अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। आइसलैंड के खिलाफ उसका मैच स्पेन के खिलाफ नवंबर में नेशन्स लीग में 0-6 की करारी हार के बाद पहला मैच होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।