टीकाकरण का सबूत नहीं तो नहीं खेल सकते, आस्ट्रेलियाई ओपन प्रमुख ने जोकोविच से कहा

By भाषा | Updated: November 20, 2021 14:32 IST2021-11-20T14:32:27+5:302021-11-20T14:32:27+5:30

Can't play if there is no proof of vaccination, Australian Open chief tells Djokovic | टीकाकरण का सबूत नहीं तो नहीं खेल सकते, आस्ट्रेलियाई ओपन प्रमुख ने जोकोविच से कहा

टीकाकरण का सबूत नहीं तो नहीं खेल सकते, आस्ट्रेलियाई ओपन प्रमुख ने जोकोविच से कहा

मेलबर्न, 20 नवंबर (एपी) आस्ट्रेलियाई ओपन के प्रमुख क्रेग टिले ने शनिवार को पुष्टि की कि 2022 में पहला ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट खेलने के लिये खिलाड़ियों समेत सभी को कोरोना के दोनों टीके लग जाने अनिवार्य हैं ।

इससे नौ बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच के खेलने को लेकर संदेह पैदा हो गया है।जोकोविच ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि उन्होंने टीके लगवाये हैं या नहीं । उनकी नजरें रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम पर है ।

टूर्नामेंट 17 से 30 जनवरी के बीच खेला जायेगा और विक्टोरिया सरकार पहले ही कह चुकी है कि टूर्नामेंट स्थल पर उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं ।

उन्होंने टूर्नामेंट के आधिकारिक लांच के मौके पर कहा ,‘‘ टूर्नामेंट स्थल पर वे ही खिलाड़ी, स्टाफ और प्रशंसक आ सकेंगे जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं । नोवाक को लेकर काफी अटकलें हैं लेकिन यह उसका निजी मसला है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हम सभी चाहते हैं कि वह यहां खेले लेकिन उसे पता है कि इसके लिये उसे टीके लगवाने होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Can't play if there is no proof of vaccination, Australian Open chief tells Djokovic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे