बीडब्ल्यूएफ ने मैच फिक्सिंग के लिये तीन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया

By भाषा | Updated: January 8, 2021 17:43 IST2021-01-08T17:43:37+5:302021-01-08T17:43:37+5:30

BWF banned three Indonesian players for life for match fixing | बीडब्ल्यूएफ ने मैच फिक्सिंग के लिये तीन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया

बीडब्ल्यूएफ ने मैच फिक्सिंग के लिये तीन इंडोनेशियाई खिलाड़ियों पर आजीवन प्रतिबंधित लगाया

नयी दिल्ली, आठ जनवरी बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को तीन इंडोनेशियाई बैडमिंटन खिलाड़ियों पर मैच फिक्सिंग, मैच में हेराफेरी और सट्टेबाजी में लिप्त होने के लिये आजीवन प्रतिबंधित लगा दिया।

खेल की संचालन संस्था ने कहा, ‘‘एशिया में 2019 तक निचले स्तर की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले आठ इंडोनेशियाई खिलाड़ियों ने बीडब्ल्यूफ के इंटीग्रिटी नियमों का उल्लंघन किया जो बैडमिंटन में मैच फिक्सिंग, मैच में हेराफेरी और/या सट्टेबाजी से संबंधित हैं। ’’

बीडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘पाया गया कि इनमें से तीन ने अन्य को इसमें सम्मिलित किया जिससे इन तीनों को आजीवन सभी बैडमिंटन संबंधित गतिविधियों से निलंबित किया जा रहा है। जबकि पांच अन्य को छह से 12 साल के लिये निलंबित किया गया और प्रत्येक पर 3,000 से 12,000 डॉलर के बीच का जुर्माना लगाया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BWF banned three Indonesian players for life for match fixing

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे