लाइव न्यूज़ :

बटलर की शतकीय पारी से राजस्थान ने हैदराबाद के खिलाफ बनाया विशाल स्कोर

By भाषा | Updated: May 2, 2021 17:43 IST

Open in App

नयी दिल्ली, दो मई जोस बटलर (124) की टी20 करियर की पहली शतकीय पारी और कप्तान संजू सैमसन (48) के साथ दूसरे विकेट के लिए 140 रन की साझेदारी के बूते राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में रविवार को यहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

बटलर ने 64 गेंद की पारी में आठ छक्के और 11 चौके जड़कर मौजूदा आईपीएल में अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली।

नये कप्तान केन विलियमसन की अगुवाई में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में पूर्व कप्तान डेविड वार्नर को अंतिम 11 में जगह नहीं मिली।

कप्तानी में बदलाव के साथ टीम की रणनीति में भी बदलाव दिखा जब राशिद खान को पावर प्ले में तीसरे ओवर में ही गेंदबाजी आक्रमण पर लगाया गया और उन्होंने इसे साबित करते हुए यशस्वी जायसवाल (12) को पगबाधा किया।

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने क्रीज पर कदम रखते ही खलील अहमद की गेंद पर छक्के के साथ खाता खोला। इसी ओवर की चौथी गेंद पर बटलर ने भी अपना पहला चौका जड़ा।

बटलर को राशिद के अगले ओवर में उस वक्त जीनवदान मिला जब लांग ऑन पर विजय शंकर ने उनका मुश्किल कैच टपका दिया। उन्होंने छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये भुवनेश्वर के खिलाफ के दो चौके जड़े जिससे पावर प्ले में राजस्थान का स्कोर 42 रन हो गया।

बटलर और सैमसन दोनों ने सातवें ओवर में विजय शंकर पर एक-एक छक्का जड़ 18 रन बटोरे।

पारी के 10वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर मनीष पंडे ने संजू सैमसन का आसान कैच टपका दिया। बटलर ने इस गेंदबाज के खिलाफ 13वें ओवर में छक्का लगाकर 39 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

सैमसन ने खलील के अगले ओवर में चौका जड़कर बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी पूरी की। बटलर ने इसी ओवर में छक्का जड़ा जिससे 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 125 रन हो गया।

उन्होंने 15वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आये मोहम्मद नबी का स्वागत दो छक्के और इतने ही चौकों के साथ 21 रन बटोर कर किया।

शंकर ने 17वें ओवर में सैमसन को आउट कर हैदराबाद को दूसरी सफलता दिलायी। सैमसन लांग ऑन के ऊपर से छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा करना चाहते थे लेकिन बाउंड्री पर अब्दुल समद ने उनका शानदार कैच पकड़ा। उन्होंने साथ 33 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये।

बटलर ने इसी ओवर में चौका जड़ने के बाद एक रन लेकर 56 गेंदों में टी20 करियर का पहला शतक पूरा किया। उन्होंने 19वें ओवर में संदीप शर्मा के खिलाफ छक्का लगाकर टीम का दोहरा शतक पूरा किया। इस ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड होने से पहले उन्होंने तीन छक्के और एक चौका जड़ा । इस ओवर से 24 बने।

मैच की आखिरी गेंद पर डेविड मिलर (नाबाद सात) ने छक्का लगाकर स्कोर को 220 तक पहुंचाया। रियान पराग ने आठ गेंद की नाबाद पारी में 15 रन का योगदान दिया।

राशिद खान हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिये। शंकर और संदीप को एक-एक सफलता मिली लेकिन दोनों काफी महंगे साबित हुए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतDelhi: जैतपुर एक्सटेंशन में घर में लगी भीषण आग, LPG सिलेंडर से फैली आग

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: भाजपा 86, शिवसेना 47, एनसीपी 32 और कांग्रेस 22 सीट पर आगे, जानें मनसे और उद्धव ठाकरे का हाल

भारतMaharashtra Local Body Election Results 2025: बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति को बढ़त, जानें शिवसेना और कांग्रेस का हाल

क्राइम अलर्टHaryana: भाई निकला कसाई..., बहन के कत्ल के लिए दोस्त को उकसाया, आरोपी ने रेप के बाद घोंटा गला

भारतMaharashtra Local Body Election Result: आज आएंगे महाराष्ट्र नगर निगम के नतीजें, महायुति और एमवीए के लिए अग्निपरीक्षा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!