ब्रेंडन ग्रेस ने प्यूर्टो रिको ओपन जीता

By भाषा | Updated: March 1, 2021 11:29 IST2021-03-01T11:29:24+5:302021-03-01T11:29:24+5:30

Brendan Grace wins Puerto Rico Open | ब्रेंडन ग्रेस ने प्यूर्टो रिको ओपन जीता

ब्रेंडन ग्रेस ने प्यूर्टो रिको ओपन जीता

रियो ग्रेंडे (प्यूर्टो रिको), एक मार्च (एपी) ब्रेंडन ग्रेस ने आखिरी दो होल मंद ईगल और बर्डी बनाकर प्यूर्टो रिको ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता।

ग्रेस ने पार-चार के 17वें होल में ईगल बनायी और 18वें होल में बर्डी बनाकर जोनाथन वेगास पर एक शॉट से जीत दर्ज की।

ग्रेस के पिता पीटर का जनवरी में एक महीने तक कोविड-19 से जूझने के बाद निधन हो गया था और इसलिए इस जीत पर वह भावुक हो गये। उन्होंने कहा, ‘‘आज सुबह जब मैं कार में अपनी पत्नी से बात कर रहा था तो मेरे आंसू नहीं रुक रहे थे। यह मेरे लिये भावुक करने वाला दिन है। ’’

दक्षिण अफ्रीका के इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने पीजीए टूर में दूसरी बार जीत दर्ज की। यह उनका कुल 13वां खिताब है। उन्होंने आखिरी दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर 19 अंडर 269 रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brendan Grace wins Puerto Rico Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे