Boxam International Tournament: एशियाई चैम्पियन पूजा रानी (75 किलो) स्पेन के कास्टेलोन में चल रहे 35वें बॉक्सेम अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गईं, जबकि दो बार की विश्व कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो चुकी हैं। रानी तीन बार की एशियाई पदक विजेता और 2014 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता हैं।
एमसी मैरीकॉम ने 51 किलोग्राम वर्ग में दर्ज की जीत
बुधवार को देर रात खेले गए मुकाबलों में रानी ने इटली की असुंता कैनफोरा को हराया। इससे पहले एमसी मैरीकॉम (51 किलो), सिमरनजीत कौर (60 किलो) और जास्मीन (57 किलो) अंतिम चार में पहुंच चुकी हैं।
टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुकीं लवलीना को रूस की सादम दालगातोवा ने 5-0 से हराया। एशियाई कांस्य पदक विजेता मनीषा मौन (57 किलो) भी इटली की इरमा तीस्ता से 5-0 से हारकर बाहर हो गईं।