मुक्केबाजी: विश्व पदक विजेता सिमरनजीत को हराकर जैस्मीन ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में
By भाषा | Updated: October 26, 2021 21:00 IST2021-10-26T21:00:36+5:302021-10-26T21:00:36+5:30

मुक्केबाजी: विश्व पदक विजेता सिमरनजीत को हराकर जैस्मीन ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के फाइनल में
हिसार, 26 अक्टूबर हरियाणा की मुक्केबाज जैस्मीन (60 किग्रा) ने मंगलवार को यहां राष्ट्रीय महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में पंजाब की ओलंपियन और विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता सिमरनजीत कौर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य-पदक विजेता जैस्मीन ने करीबी मुकाबले में 3-2 से जीत हासिल की।
खिताब के लिए जैस्मीन का सामना अब रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) की मीना रानी से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में मिजोरम की क्रोशमंगईहसांगी को 4-1 से पराजित किया।
टूर्नामेंट के पिछले सत्र में छह स्वर्ण सहित आठ पदक जीतने वाली गत चैम्पियन आरएसपीबी की टीम के 11 मुक्केबाजों ने इस बार फाइनल में जगह पक्की की है।
आरएसपीबी की मंजू रानी (48 किग्रा) , अनामिका (50 किग्रा) और शिक्षा (54 किग्रा) भी अपने- अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर फाइनल में पहुंचने में सफल रहीं।
टीम की अनुभवी मुक्केबाज सोनिया लाथेर ने 57 किग्रा के सेमीफाइनल में हरियाणा की पूनम को आसानी से 5-0 से मात दी।
मीना (60 किग्रा), मोनिका (63 किग्रा), ज्योति (66 किग्रा), पूजा (70 किग्रा), भाग्यबती कचारी (75 किग्रा), नूपुर (81 किग्रा) और नंदिनी (81 किग्रा) आरएसपीबी की अन्य मुक्केबाज है जो फाइनल में पहुंचने में सफल रही।
हरियाणा की मौजूदा एशियाई चैंपियन पूजा रानी ने भी 81 किग्रा वर्ग में मिजोरम की लालफकमावी राल्ते को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी, जबकि 52 किग्रा सेमीफाइनल में तेलंगाना की निकहत जरीन ने उत्तर प्रदेश की राशि शर्मा को 5-0 से मात दी।
दिन का एक और आकर्षण राजस्थान की वर्तमान विश्व युवा चैंपियन अरुंधति चौधरी रही। उन्होंने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और गोवा की श्रीशा जम्पुला को हराकर 70 किग्रा के फाइनल में प्रवेश किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।