पहली ओडिशा एचपीसी कंपीटीशन सीरीज में बोरगोहेन, टोप्पो चमके

By भाषा | Published: November 10, 2020 12:39 PM2020-11-10T12:39:16+5:302020-11-10T12:39:16+5:30

Borgohain, Toppo shine in first Odisha HPC Competition Series | पहली ओडिशा एचपीसी कंपीटीशन सीरीज में बोरगोहेन, टोप्पो चमके

पहली ओडिशा एचपीसी कंपीटीशन सीरीज में बोरगोहेन, टोप्पो चमके

भुवनेश्वर, 10 नवंबर ओडिशा के ‘हाई परफोर्मेंस सेंटर (एचपीसी) फोर एथलेटिक्स’ के एथलीटों ने यहां कलिंगा स्टेडियम में ‘परफोर्मेंस ग्रेडेड रेसों’ के दौरान 100 निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए।

फर्राटा और मध्यम दूरी की दौड़ की इस प्रतियोगिता का आयोजन 24 अक्टूबर से आठ नवंबर तक किया गया। इसका आयोजन अलग तरह के प्रारूप में किया गया जिसमें खिलाड़ियों का समूह बनाने का आधार उनकी आयु या लिंग नहीं था।

यह केंद्र राज्य सरकार और रिलांयस फाउंडेशन मिलकर चला रहे हैं।

केंद्र की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 200 मीटर फाइनल में अमलान बोरगोहेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 21.20 सेकेंड का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

बाइस साल के बोरगोहेन ने 100 मीटर में भी निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। उन्होंने छह रेस (100 और 200 मीटर में तीन-तीन रेस) में छह निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जिसके लिए उन्हें ‘ओवरआल परफोर्मेंस अवार्ड’ भी दिया गया।

बाधा दौड़ की धाविका सविता टोप्पो ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस 15 वर्षीय धाविका ने छह रेस में चार निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए जिसमें 100 मीटर बाधा दौड़ भी शामिल है।

कोविड-19 महामारी के कारण पाबंदियों को देखते हुए चार प्रतियोगिताओं की इस सीरीज में सिर्फ एचपीसी के 29 एथलीटों ने हिस्सा लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Borgohain, Toppo shine in first Odisha HPC Competition Series

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे