भुल्लर की कतर मास्टर्स में शानदार शुरुआत

By भाषा | Updated: March 12, 2021 11:30 IST2021-03-12T11:30:47+5:302021-03-12T11:30:47+5:30

Bhullar's brilliant debut in Qatar Masters | भुल्लर की कतर मास्टर्स में शानदार शुरुआत

भुल्लर की कतर मास्टर्स में शानदार शुरुआत

दोहा, 12 मार्च भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर ने कतर मास्टर्स के पहले दौर में चार अंडर 67 का स्कोर बनाया जो पिछले एक साल से अधिक समय में यूरोपीय टूर में उनकी सबसे अच्छी शुरुआत है।

फिजी ओपन 2018 के विजेता भुल्लर पहले दौर के बाद संयुक्त 10वें स्थान पर है। पहला दौर हालांकि गुरुवार को पूरा नहीं हो पाया था।

भारत के अन्य गोल्फरों में एसएसपी चौरिसया (71) संयुक्त 57वें और शुभंकर शर्मा (71) संयुक्त 68वें स्थान पर हैं।

स्कॉटलैंड के डेविड लॉ ने सात अंडर 64 का स्कोर बनाया और बढ़त हासिल की।

भुल्लर ने 10वें होल से शुरुआत की लेकिन पहले नौ होल में एक बर्डी बनायी और इस बीच दो बोगी की। उन्होंने अंतिम नौ होल में हालांकि पांच बर्डी जमाकर शानदार वापसी की।

पिछली बार भुल्लर ने पहले दौर में 67 का कार्ड अक्टूबर 2019 में एस्पाना में खेला था लेकिन दूसरे दौर में 78 का स्कोर बनाने से तब वह कट से चूक गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhullar's brilliant debut in Qatar Masters

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे