भुल्लर, शर्मा कट में प्रवेश से चूके
By भाषा | Updated: January 23, 2021 15:49 IST2021-01-23T15:49:56+5:302021-01-23T15:49:56+5:30

भुल्लर, शर्मा कट में प्रवेश से चूके
अबुधाबी, 23 जनवरी भारत के गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा सत्र के पहले अबुधाबी एचएसबीसी टूर्नामेंट में शनिवार को कट में प्रवेश से चूक गए ।
भुल्लर ने कल 12 होल के बाद इवन पार स्कोर किया था लेकिन आज एक भी बर्डी नहीं लगा सके ।
वह 72 . 72 के साथ कट में प्रवेश से चूक गए ।
टायरेल हटन ने कल रात की बढत बरकरार रखी है। वह चार बार के मेजर चैम्पियनशिप विजेता रोरी मैकलरॉय से पांच शॉट आगे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।