भुल्लर आयरिश ओपन में संयुक्त 21वें और शुभंकर 57वें स्थान पर

By भाषा | Updated: July 4, 2021 11:23 IST2021-07-04T11:23:45+5:302021-07-04T11:23:45+5:30

Bhullar joint 21st and Shubhankar 57th at Irish Open | भुल्लर आयरिश ओपन में संयुक्त 21वें और शुभंकर 57वें स्थान पर

भुल्लर आयरिश ओपन में संयुक्त 21वें और शुभंकर 57वें स्थान पर

किलकेनी (आयरलैंड), चार जुलाई भारत के गगनजीत भुल्लर और शुभंकर शर्मा दुबई ड्यूटी फ्री आयरिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद क्रमश: संयुक्त 21वें और संयुक्त 57वें स्थान पर हैं।

दूसरे दौर में एक भी बोगी नहीं करने वाले भुल्लर ने तीसरे दौर में छह बर्डी बनायी लेकिन इस बीच उन्होंने चार बोगी भी की और उनका स्कोर दो अंडर 70 रहा। तीन दौर के बाद भुल्लर का कुल स्कोर सात अंडर है। उन्होंने अब तक 71-68-70 के स्कोर बनाये हैं।

शुभंकर ने पांच बर्डी बनायी लेकिन वह इतनी ही बोगी कर गये जिससे तीसरे दौर में उन्होंने इवन पार 72 का कार्ड खेला। उनका कुल स्कोर तीन अंडर है।

आस्ट्रेलिया के लुकास हरबर्ट (64-67-70) एक शॉट की बढ़त पर हैं और यूरोपीय टूर के इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को जीतने के करीब हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bhullar joint 21st and Shubhankar 57th at Irish Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे