बीलफेल्ड ने बायर्न म्यूनिख को बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: February 16, 2021 10:39 IST2021-02-16T10:39:04+5:302021-02-16T10:39:04+5:30

Beilfeld held Bayern Munich on par | बीलफेल्ड ने बायर्न म्यूनिख को बराबरी पर रोका

बीलफेल्ड ने बायर्न म्यूनिख को बराबरी पर रोका

बर्लिन, 16 फरवरी (एपी) बायर्न म्यूनिख की कतर से लौटने के बाद जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा में वापसी अनुकूल नहीं रही और उसे दूसरी डिवीजन से शीर्ष लीग में जगह बनाने वाले आर्मिनिया बीलफेल्ड ने 3-3 से ड्रा पर रोक दिया।

बायर्न की स्थिति यह थी वह एक समय दो गोल से पीछे चल रहा था लेकिन राबर्ट लेवानडोवस्की, कोरेन्टिन टोलिसो और अल्फांसो डेविस ने गोल करके अपनी टीम को हार से बचाया। इससे चार दिन पहले ही बायर्न ने कतर में क्लब विश्व कप जीता था।

बीलफेल्ड का चौथा गोल अगर वीडियो समीक्षा प्रणाली (वीएआर) के कारण स्थगित नहीं किया जाता तो वह जीत दर्ज करके दूसरी डिवीजन में खिसकने के खतरे से बाहर निकल जाता।

बीलफेल्ड की तरफ से माइकल व्लाप, आलमोस पाइपर और क्रिस्टियन गेबर ने गोल किये।

बायर्न बुंदेसलीगा में शीर्ष पर है। उसके 21 मैचों में 49 अंक हैं और वह दूसरे नंबर की टीम आरबी लिपजिग से पांच अंक आगे है। बीलफेल्ड के 20 मैचों में 18 अंक हैं और वह 18 टीमों की लीग में 16वें स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Beilfeld held Bayern Munich on par

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे