रेन से ड्रा खेलकर पीएसजी खिताब की दौड़ में पिछड़ा, मोनाको जीता

By भाषा | Updated: May 10, 2021 11:47 IST2021-05-10T11:47:13+5:302021-05-10T11:47:13+5:30

Backward, Monaco wins in PSG title race by playing draw from Rain | रेन से ड्रा खेलकर पीएसजी खिताब की दौड़ में पिछड़ा, मोनाको जीता

रेन से ड्रा खेलकर पीएसजी खिताब की दौड़ में पिछड़ा, मोनाको जीता

पेरिस, 10 मई (एपी) पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की रेन के खिलाफ मैच 1-1 से ड्रा खेलने के कारण फ्रांसीसी फुटबॉल लीग का खिताब अपने पास बरकरार रखने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है।

पीएसजी ने मध्यांतर से ठीक पहले नेमार के पेनल्टी पर किये गये गोल से बढ़त बनायी। रेन के स्ट्राइकर सरोहु गुएर्सी ने 70वें मिनट में विंगर बेंजामिन बोरिगीड के कार्नर पर हेडर से गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलायी।

अब जबकि दो दौर के मैच बचे हुए हैं तब पीएसजी शीर्ष पर काबिज लिली से तीन अंक पीछे और तीसरे स्थान की टीम मोनाको से केवल दो अंक आगे है।

मोनाको ने एक अन्य मैच में रीम्स को 1-0 से हराकर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी। उसकी तरफ से यह महत्वपूर्ण गोल इलियट मैटाजो ने 20वें मिनट में किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Backward, Monaco wins in PSG title race by playing draw from Rain

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे