बाक को ओलंपिक खेलों में जापानी लोगों के समर्थन की उम्मीद
By भाषा | Updated: July 17, 2021 19:34 IST2021-07-17T19:34:13+5:302021-07-17T19:34:13+5:30

बाक को ओलंपिक खेलों में जापानी लोगों के समर्थन की उम्मीद
तोक्यो, 17 जुलाई (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) अध्यक्ष थॉमस बाक ने शनिवार को जापान के लोगों से ओलंपिक खेलों का समर्थन करने की अपील दोहरायी जिनके शुरू होने में महज छह दिन का समय बचा है।
बाक से जब लोगों के समर्थन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक खेल हो या कोई और अन्य प्रतियोगिता, कभी भी इनका सौ फीसदी समर्थन नहीं होता। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘महामारी के दौरान की परिस्थितियों में तो यह चर्चा और ज्यादा अहम तथा और ज्यादा भावनात्मक हो रही है। ’’
बाक ने कहा, ‘‘हम सिर्फ इतना ही कर सकते हैं कि कड़े कोविड उपायों में इन लोगों का भरोसा हासिल करने के लिये इनका ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करें। ’’
शनिवार को ही दक्षिण कोरिया की ओलंपिक समिति ने तोक्यो में खेल गांव में वो बैनर हटा दिये जिनमें कोरिया और जापान के बीच 16वीं सदी के युद्ध का जिक्र था क्योंकि आईओसी ने इन्हें उकसाने वाला करार दिया था।
बाक ने कहा, ‘‘ओलंपिक गांव उन सुरक्षित क्षेत्रों में से एक है जहां खिलाड़ी शांतिपूर्वक एक साथ किसी भी तरह के विभाजित करने के संदेशों के बिना रह सकते हैं और उन्हें रहना चाहिए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।