सिडनी, 27 अप्रैल (एपी) ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों और तोक्यो ओलंपिक की तैयारी करने वाले सहयोगी स्टाफ को कोरोना वायरस के बचाव के लिए दिये जाने वाले टीके (वैक्सिनेशन) में प्राथमिकता दी जाएगी।
ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने मंगलवार को कहा कि ओलंपिक टीम के सदस्यों को प्राथमिकता समूह के तहत टीका लगाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ता, 55 वर्ष से अधिक आयु के देशज लोग और 70 से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं।
एथलीटों और सहायक कर्मचारियों के टीकाकरण कार्यक्रम में 450-480 ओलंपिक एथलीटों के साथ कुल लगभग 2,000 लोग शामिल होंगे।
ऑस्ट्रेलिया सरकार में बुजुर्गों के कल्याण से जुड़े मामालों के मंत्री रिचर्ड कोलबेक ने कहा कि इस फैसले का असर कोरोना संक्रमण के जोखिम वाले लोगों के समूह (बुजुर्ग और दिव्यांग) पर नहीं पड़ेगा।
कोलबेक ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘बीमारी की जोखिम समूह में आने वाले ऑस्ट्रेलियाई पर पूर्ण प्राथमिकता बनी हुई है। राष्ट्रीय मंत्रिमंडल हालांकि यह समझता है कि तोक्यों खेलों के नजदीक आने पर हमारे उच्च प्रदर्शन वाले एथलीटों को मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।