ला लीगा में एटलेटिको मैड्रिड शीर्ष पर, रीयाल मैड्रिड की टीम भी जीती

By भाषा | Updated: December 6, 2020 11:19 IST2020-12-06T11:19:45+5:302020-12-06T11:19:45+5:30

Atletico Madrid top in La Liga, Real Madrid team also wins | ला लीगा में एटलेटिको मैड्रिड शीर्ष पर, रीयाल मैड्रिड की टीम भी जीती

ला लीगा में एटलेटिको मैड्रिड शीर्ष पर, रीयाल मैड्रिड की टीम भी जीती

मैड्रिड, छह दिसंबर (एपी) एटलेटिको मैड्रिड ने अपनी जीत का क्रम बरकरार रखते हुए शनिवार को ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट के शीर्ष पर जगह बनाई जबकि रीयाल मैड्रिड की टीम भी जीत के इंतजार को खत्म करने में सफल रही। बार्सीलोना की टीम को हालांकि एक बार फिर हार की निराशा झेलनी पड़ी।

रीयाल मैड्रिड ने सेविला को 1-0 से हराकर पिछले तीन मैचों में दो हार और एक ड्रॉ की निराशा को पीछे छोड़ा जिससे मैनेजर जिनेदिन जिदान को कुछ राहत मिली होगी। यह गोल हालांकि रीयाल मैड्रिड के किसी खिलाड़ी ने नहीं किया बल्कि यह यासिन बोउनोउ का दूसरे हाफ में आत्मघाती गोल था।

एटलेटिको मैड्रिड ने वालाडोलिड को 2-0 से हराकर लगातार सातवीं जीत दर्ज की और मौजूदा सत्र में पहली बार शीर्ष पर जगह बनाने में सफल रही। टीम के 10 मैचों में 26 अंक हो गए हैं। रीयाल सोसीदाद की टीम 24 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है लेकिन उसने 11 मैच खेले हैं।

बार्सीलोना को हालांकि केडिज के खिलाफ 1-2 से हार झेलनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Atletico Madrid top in La Liga, Real Madrid team also wins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे