एटलेटिक बिलबाओ ने कैडिज को 4-0 से करारी शिकस्त दी
By भाषा | Updated: February 16, 2021 10:25 IST2021-02-16T10:25:30+5:302021-02-16T10:25:30+5:30

एटलेटिक बिलबाओ ने कैडिज को 4-0 से करारी शिकस्त दी
मैड्रिड, 16 फरवरी (एपी) एथलेटिक बिलबाओ ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में कैडिज को 4-0 से हराकर फिर से जीत की राह पकड़ी।
बिलबाओ पिछले चार मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाया था लेकिन इस मैच में उसकी टीम शुरू से हावी हो गयी। उसकी तरफ से अलेक्स बेरेंगुएर ने पहले हाफ में दो गोल किये। उनके अलावा उनाइ लोपेज और इनाकी विलियम्स ने गोल दागे।
इस जीत से बिलबाओ लीग की अंकतालिका में 10वें स्थान पर पहुंच गया है। कैडिज की यह लगातार तीसरी हार है जिससे वह 15वें स्थान पर खिसक गया है।
एटलेटिको मैड्रिड स्पेनिश लीग में 21 मैचों में 54 अंक के साथ शीर्ष पर काबिज है। उसके बाद रीयाल मैड्रिड का नंबर आता है जिसके 23 मैचों में 49 अंक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।