एशियाई टीम स्क्वाश टूर्नामेंट: भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की

By भाषा | Updated: November 30, 2021 18:15 IST2021-11-30T18:15:17+5:302021-11-30T18:15:17+5:30

Asian Team Squash Tournament: India's men's and women's teams start off with a win | एशियाई टीम स्क्वाश टूर्नामेंट: भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की

एशियाई टीम स्क्वाश टूर्नामेंट: भारत की पुरुष और महिला टीम ने जीत के साथ शुरुआत की

कुआलालंपुर, 30 नवंबर शीर्ष वरीय भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को यहां 20वीं एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते।

तीसरी वरीय महिला टीम ने भी अच्छी शुरुआत करते हुए फिलिपीन्स को बिना कोई गेम गंवाए 3-0 से हराया।

पुरुष वर्ग में सौरव घोषाल की अगुआई वाली भारतीय टीम ने आठवें वरीय फिलिपीन्स को 3-0 से शिकस्त दी। घोषाल, महेश मनगांवकर और वेलावन सेंथिलकुमार ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को सीधे गेम में हराया।

इससे पहले रमित टंडन, मनगांवकर और सेंथिलकुमार ने इराक के अपने विरोधियों पर आसान जीत के साथ टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। सेंथिलकुमार ने शानदार खेल दिखाते हुए हसनैन ओबेद दखील को सिर्फ सात मिनट में 11-4, 11-3, 11-4 से हराया।

टंडन ने हाशिम सुल्तानी को 11-9, 11-8, 11-3 से शिकस्त दी जबकि मनगांवकर ने अब्दुल्लाह हाशिम अल सुल्तानी को 11-4, 11-2, 11-2 से हराया।

फिलिपीन्स के खिलाफ घोषाल ने रॉबर्ट एंड्रयू गार्सिया को 11-8, 11-8, 11-4 से जबकि मनगांवकर ने डेविड विलियम पेलिनो को 11-1, 11-6, 11-6 से हराया। सेंथिलकुमार ने रेमार्क बेगोर्निया को 11-5, 11-7, 11-2 से शिकस्त दी।

महिला वर्ग में जोशना चिनप्पा ने जेमिका अरिबादो को 13-11, 11-8, 11-4 से हराकर फिलिपीन्स के खिलाफ टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद सुनयना कुरुविला ने येवोन एलिसा डालिडा को 11-4, 11-2, 11-2 से जबकि उर्वशी जोशी ने लिजेट रेयेस को सिर्फ सात मिनट में 11-2, 11-3, 11-2 से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian Team Squash Tournament: India's men's and women's teams start off with a win

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे