लाइव न्यूज़ :

Asian Games 2023: फुटबॉल टीम ने बांग्लादेश पर 1-0 से जीत के साथ नॉकआउट की उम्मीदें बरकरार रखीं, 24 सितंबर को म्यांमार से मुकाबला

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 21, 2023 16:42 IST

Asian Games 2023: आखिरी क्षणों में करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के गोल की बदौलत भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को यहां बांग्लादेश को ग्रुप मैच में 1-0 से हराकर एशियाई खेलों के नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रखी।

Open in App
ठळक मुद्देभारत ने अभियान के अपने पहले तीन अंक एकत्र कर लिए हैं। भारत का अगला मुकाबला 24 सितंबर को म्यांमार से होगा।मेजबान चीन के खिलाफ 1-5 की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा।

Asian Games 2023: भारतीय फुटबॉल टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश पर 1-0 से जीत की बदौलत एशियाई खेलों में अपनी नॉकआउट उम्मीदें बरकरार रखीं। सुनील छेत्री ने मैच में सात मिनट शेष रहते हुए निर्णायक पेनल्टी लगाई, जिससे वे शुरुआती मैच में चीन से 5-1 की हार से जल्दी उबर गए।

 77वें मिनट में बांग्लादेश ने लगभग बढ़त बना ली थी, लेकिन धीरज ने शानदार बचाव किया। 83वें मिनट में खेल अपने चरम पर पहुंच गया। छेत्री ने मौके से भारत को बढ़त दिलाने में कोई गलती नहीं की। भारत ने अभियान के अपने पहले तीन अंक एकत्र कर लिए हैं। भारत का अगला मुकाबला 24 सितंबर को म्यांमार से होगा।

मंगलवार को मेजबान चीन से मिली 1-5 की निराशाजनक हार के बाद भारत ने अपने दूसरे मैच में पूरे अंक हासिल किये जिसमें टीम के 39 वर्ष के अनुभवी फुटबॉलर छेत्री द्वारा 85वें मिनट में पेनल्टी से किया गया गोल अहम रहा। बांग्लादेश के गोलकीपर ने दायीं ओर छलांग लगायी लेकिन वह छेत्री के पेनल्टी स्पॉट से लगाये गये शानदार शॉट को रोकने में असफल रहे और यह सीधे नेट में पहुंच गया।

बांग्लादेश के कप्तान रहमत के ‘फाउल’ से भारत को पेनल्टी प्रदान की गयी जिसमें उन्होंने बॉक्स के किनारे से ब्रायस मिरांडा को ‘टैकल’ किया। भारत अब म्यांमा से खेलेगा जिसने शुरुआती दिन बांग्लादेश को 1-0 से हराया था। छेत्री से जब मैच की थकान से उबरने के लिए मिले कम समय के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘पहली चीज जाकर आराम करूंगा। यह आसान नहीं रहा।

मुझे पूरा भरोसा है कि प्रतिद्वंद्वी टीमों के लिए भी ऐसा ही है। पांच दिन में तीन मैच खेलना आसान नहीं है। अब बर्फ का स्नान करना, अच्छा खाना खाना और फिर अगले मैच के लिए तैयार रहना होगा। ’’ भारत को फ्री किक पर गोल करने का शानदार मौका मिला था जब गुरकीरत सिंह को बांग्लादेश बॉक्स के पास ‘फाउल’ किया गया।

सैमुअल किन्शी ने छेत्री से सलाह के बाद फ्री-किक ली लेकिन उनका बायें कॉर्नर से लगा शॉट बांग्लादेश के गोलकीपर ने बचा लिया। पहला हाफ गोलरहित रहा जिसमें भारत को गोल करने का एक और मौका मिला था लेकिन राहुल केपी बॉक्स के अंदर क्रास का पूरा इस्तेमाल नहीं कर सके।

यह शॉट दिशा भटक गया। भारत ने मैच में तीन बदलाव किये। पिछले मैच में गुरमीत सिंह को पीला कार्ड मिला था जिससे उनकी जगह धीरज सिंह को उतारा गया। रहीम अली के स्थान पर रोहित दानू और सुमित राठी की जगह पर चिंग्लेनसेना सिंह खेले। 

टॅग्स :एशियन गेम्सफुटबॉलसुनील छेत्री
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वक्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने रिटायरमेंट प्लान का कर दिया ऐलान, 2026 वर्ल्ड कप होगा उनका आखिरी विश्वकप

विश्वजापान हवाई अड्डे पर जाली दस्तावेज़ों के आधार पर ‘पाकिस्तानी फ़ुटबॉल टीम’ गिरफ़्तार, अधिकारियों अवैध आव्रजन सिंडिकेट का भंडाफोड़

विश्वकामू की फुटबॉल और महान दोस्ती का साहित्यिक अंत

अन्य खेलरमेश बुधियाल ने रचा इतिहास, एशियाई सर्फिंग चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास