जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के आठवें दिन भारत ने एथलेटिक्स में तीन सिल्वर सहित घुड़सवारी में भी दो सिल्वर मेडल जीते। साथ ही ब्रिज से भी भारत की झोली में दो ब्रॉन्ज मेडल आये। घुड़सवारी में फवाद मिर्जा ने व्यक्तिगत स्पर्धा में सिल्वर मेडल दिलाया जो 1982 के बाद से इस स्पर्धा में भारत का पहला मेडल है। इसके बाद घुड़सवारी इवेटिंग टीम में भी भारत ने सिल्वर मेडल जीतते हुए दिन का दूसरा मेडल जीता।
वहीं बैडमिंटन में दो महिला खिलाड़ियों साइना नेहवाल और पीवी सिंधु ने सिंगल्स सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए इतिहास रचा और पहली बार महिला सिंगल्स में भारत के दो मेडल पक्के कर दिए। भारत ने बैडमिंटन सिंगल्स का एकमात्र मेडल 1982 दिल्ली एशियन गेम्स में जीता था। तब सैयद मोदी ने पुरुष सिंगल्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
भारत अब तक इन खेलों में 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 36 मेडल जीतते हुए पदक तालिका में नौवें स्थान पर है।
एशियन गेम्स 2018: आठवें दिन भारत के प्रदर्शन की झलकियां
एथलेटिक्स (महिला): दुती चंद ने 100 मीटर रेस में जीता सिल्वर मेडल। 11.32 सेकेंड में पूरी की दौड़।
एथलेटिक्स : मोहम्मद अनस और हिमा दास ने 400 मीटर में जीता सिल्वर
घुड़सवारी: फवाद मिर्जा के व्यक्तिगत और टीम इवेटिंग समेत दो सिल्वर मेडल
ब्रिज: भारत ने पुरुष टीम और मिक्स्ड टीम इवेंट में जीते दो ब्रॉन्ज मेडल
एथलेटिक्स: अनु राघवन, जौना मुर्मू वीमेंस 400 मीटर हर्डल रेस फाइनल में
बैडमिंटन: साइना नेहवाल महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में, मेडल पक्का
तीरंदाजी: महिला कम्पाउंड टीम फाइनल में पहुंची, मेडल पक्का
तीरंदाजी: पुरुष कम्पाउंड टीम फाइनल में पहुंची, मेडल पक्का
Asian Games 2018 के आठवें दिन का लाइव अपडेट्स
एथलेटिक्स (महिला): दुती चंद ने 100 मीटर रेस में जीता सिल्वर मेडल। 11.32 सेकेंड में पूरी की दौड़। बहरीन की ओडियोंग ने जीता गोल्ड
एथलेटिक्स (पुरुष): भारत के लक्ष्मण गोविंदन ने ब्रॉन्ज मेडल गंवा दिया है। गोविंदन 10,000 मीटर फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे थे हालांकि, बाद में साफ हुआ कि दौड़ते हुए उनका एक पैर एक बार ट्रैक से बाहर चला गया था। इस कारण गोविंदन को डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया है। चीन के चांगगोंग झाओ को मिला ब्रॉन्ज। भारत के कुल पदकों की संख्या 36 से घटकर 35 हुई।
एथलेटिक्स (पुरुष): 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल के लिए संतोष कुमार ने क्वॉलिफाई किया। वह क्वॉलिफाइंग इवेंट में 50.46 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स (लॉन्ग जंप, पुरुष): फाइनल में भारत के श्रीशंकर छठे स्थान पर रहे।
एथलेटिक्स (पुरुष): भारत के लक्ष्मण गोविंदन ने 10,000 मीटर में 29 मिनट 44.91 सेकेंड का समय निकालते हुए जीता ब्रॉन्ज मेडल
बॉक्सिंग (पुरुष): भारत के शिव थापा को 60 किलोग्राम के राउंड ऑफ-16 बाउट में चीन के जुन सान से मिली हार
हॉकी (पुरुष): भारत ने दक्षिण कोरिया को 5-3 से हराया। पूल-ए में भारत की लगातार चौथी जीत
ब्रिज: भारत ने पुरुष टीम और मिक्स्ड टीम इवेंट में जीते दो ब्रॉन्ज मेडल
एथलेटिक्स (पुरुष): मोहम्मद अनस ने 400 मीटर में 45.69 सेकेंड के साथ जीता सिल्वर
एथलेटिक्स (महिला): हिमा दास ने 400 मीटर रेस में जीता सिल्वर। 50.79 सेकेंड में पूरी की दौड़।
हॉकी (पुरुष): भारत और दक्षिण कोरिया के बीच मैच जारी, भारतीय टीम 5-2 से आगे।
एथलेटिक्स (महिला): दुती चंद 100 मीटर रेस में 11.43 सेकेंड समय निकालते हुए फाइनल में पहुंची।
हॉकी (पुरुष): भारतीय टीम दूसरे क्वॉर्टर में कोरिया से 3-0 से आगे।
हॉकी (पुरुष): भारतीय टीम ने पहला क्वॉर्टर खत्म होने तक कोरिया पर बनाई 2-0 की बढ़त।
हॉकी (पुरुष): चिंगलेन ने तीसरे मिनट में दागा एक और गोल, भारत साउथ कोरिया के खिलाफ 2-0 से आगे।
हॉकी (पुरुष): भारत ने पहले मिनट में ही साउथ कोरिया के खिलाफ दागा गोल, रुपिंदर पाल ने पेनल्टी कॉर्नर पर दागा गोल।
हॉकी (पुरुष): भारत और साउथ कोरिया की टीमें पूल-ए में आमने-सामने हैं। भारतीय टीम अब तक बिना गोल खाए 51 गोल दागते हुए लगातार तीन मैच जीत चुकी है।
तीरंदाजी (पुरुष): भारत कम्पाउंड सेमीफाइनल में चीनी ताइपे के साथ खेल रहा है।
तीरंदाजी (पुरुष): फिलीपींस को 227-226 से हराते हुए भारत कम्पाउंड टीम इवेंट के सेमीफाइनल में।
बॉक्सिंग (महिला): सरजूबाला देवी ने 51 किलोग्राम राउंड-16 में तजाकिस्तान की मादिना घाफोरोवा से 5-0 से जीतीं।
पीवी सिंधु ने महिला सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल 21-11, 16-21, 21-14 को दी मात, एशियन गेम्स महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में पहुंचने वाली साइना के बाद दूसरी भारतीय महिला बनीं। भारत के बैडमिंटन से दो मेडल हुए पक्के।
पीवी सिंधु पहुंचीं एशियन गेम्स सेमीफाइनल में, मेडल हुआ पक्का। क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल को दी मात।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु इतिहास रचने के करीब, क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल के खिलाफ तीसरे सेट में ली 20-13 की बढ़त।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु ने क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल के खिलाफ तीसरे सेट में ली 14-11 की बढ़त।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु ने क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल के खिलाफ तीसरे सेट में ली 9-7 की बढ़त। दोनों एक-एक सेट जीत चुकी हैं।
बैडमिंटन (महिला): तीसरे गेम में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल के खिलाफ सिंधु 5-7 से पीछे।
बॉक्सिंग (पुरुष): मनोज कुमार 69 किलोग्राम के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में किर्गिस्तान के अब्दुर रखमान से 5-0 से हारे।
बैडमिंटन (महिला): दूसरे गेम में सिंधु की हार। क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले के दूसरे गेम में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल ने 21-16 से सिंधु को हराया। तीसरा गेम होगा अब निर्णायक।
टेबल टेनिस (महिला): टीम इवेंट में चीन ने 3-0 से भारतीय टीम (अहिका मुखर्जी, मनिका बत्रा और मधुकर पाटकर) को हराया। ग्रुप-ए में भारत की दूसरी हार।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल के खिलाफ 14-16 से पीछे।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु ने क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल के खिलाफ पहला गेम 21-11 से जीता। दूसरा गेम जारी। सिंधु 11-8 से आगे।
बैडमिंटन (महिला): पीवी सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की निचाओन जिंडापोल के खिलाफ पहले सेट में 3-1 से आगे।
वॉलीबॉल: भारतीय पुरुष टीम क्लासिफिकेशन मैच में जापान से 1-3 से हारी।
तीरंदाजी (महिला): भारत ने कम्पाउंड सेमीफाइनल में चीनी ताइपे को 225-222 से हराते हुए फाइनल में बनाई जगह, सिल्वर मेडल किया पक्का, फाइनल में साउथ कोरिया से होगी भिड़ंत।
बैडमिंटन (महिला): साइना नेहवाल सेमीफाइनल में पहुंचीं, इंडोनेशिया की रैतचानोक इंतानोन को 21-18, 21-16 से हराया। इस जीत के साथ ही साइना नेहवाल ने एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का बैडमिंटन में पहला महिला सिंगल्स मेडल पक्का कर दिया है। भारत के लिए बैडमिंटन व्यक्तिगत स्पर्धा का एकमात्र मेडल 1982 के दिल्ली एशियन गेम्स में सैयद मोदी ने जीता था।
बैडमिंटन (महिला): साइना नेहवाल क्वॉर्टर फाइनल में इंडोनेशिया की रैतचानोक इंतानोन के खिलाफ दूसरे सेट में 7-4 से आगे, जीतने पर मेडल होगा पक्का। भारत ने अब तक एशियन गेम्स में बैडमिंटन महिला व्यक्तिगत स्पर्धा में मेडल नहीं जीता है।
बैडमिंटन (महिला): साइना नेहवाल ने क्वॉर्टर फाइनल में इंडोनेशिया की रैतचानोक इंतानोन से पहला सेट 21-18 से जीता। साइना एक समय पहले सेट में 3-11 से पीछे थीं, लेकिन जोरदार वापसी करते हुए जीता सेट।
भारत ने एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी) में इवेंटिग टीम में भी भारत को मिला सिल्वर मेडल, ये भारत का इन खेलों में 31वां मेडल है।
फवाद मिर्जा ने एक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी) में व्यक्तिगत इवेटिंग का सिल्वर मेडल जीता, ये भारत का इन खेलों में 30वां मेडल है।
वॉलीबॉल (पुरुष): भारत 1/12 क्लासीफिकेशन मैच में जापान से पहले दोनों सेट हारा
बैडमिंटन (महिला): साइना नेहवाल क्वॉर्टर फाइनल में थाईलैंड की रैतचानोक इंतानोन से खेल रही हैं।
हैंडबॉल: भारतीय पुरुष टीम मेन राउंड ग्रुप-3 मैच में चीनी ताइपे से 31-35 से हारी।
कनोई: भारतीय पुरुष टीम भी मेडर रेस से बाहर, TBR 500मी इवेंट में पांचवें स्थान पर रही।
कनोई: महिला टीम TBR 500मी इवेंट में मेडल रेस से बाहर, दूसरे सेमीफाइनल में चौथे स्थान पर रही।
कनोई/कयाक: भारतीय पुरुष टीम रेपचेज में 2:23.162 समय के साथ TBR 500मी इवेंट के सेमीफाइनल में।
तीरंदाजी (पुरुष): कम्पाउंड टीम इवेंट में कतर को 227-213 से हराकर भारत क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचा।
सेपटकारा: ग्रुप बी के रेगु के प्रारंभिक मैच में मलेशिया ने भारत को 2-0 से दी मात।
टेबल टेनिस (महिला): भारत ने ग्रुप ए में टीम इवेंट के पहले मैच में कतर को 3-0 से हराया।
कनोई: भारत ने 2:32.491 का समय निकालते हुए महिला TBR 500मी सेमीफाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।
एथलेटिक्स (महिला) : 400 मीटर हर्डल रेस में भारत की अनु राघवन 56.77 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई। जौना मुर्मू 59.20 सेंकेड समय के साथ आठवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचीं।
एथलेटिक्स (महिला): 400 मीटर हर्डल क्वॉलिफिकेशन राउंड में भारत की जौना मुर्मू और अनु राघवन हिस्सा ले रही हैं।
टेबल टेनिस (महिला): मौमा दास ने टीम इवेंट के ग्रुप ए के पहले मैच में कतर की माहा अली को 11-3, 11-2, 11-4 से दी मात।
ब्रिज: भारत के दो मेडल पक्के हो चुके हैं। पुरुष और टीम इवेंट मुकाबलों के सेमीफाइनल में भारत खेल रहा है।