लाइव न्यूज़ :

Asian Games, Day 4: वुशु से भारत के खाते में 4 ब्रॉन्ज मेडल, राही सरनोबत ने शूटिंग में गोल्ड जीत रचा इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 22, 2018 19:14 IST

Asian Games 2018: एशियन गेम्स के चौथे दिन के खेल में भारत के हर प्रदर्शन की ताजातरीन और लाइव अपडेट्स

Open in App

जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के चौथे दिन बुधवार को भारत की नजरें अपने मेडल संख्या को और आगे ले जाने पर हैं। भारत ने चार दिनों के खेलों के बाद अब तक 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज समेत कुल 15 मेडल जीत लिये हैं। पहले चार दिनों में भारत के रेसलरों और शूटर्स का जलवा रहा है और अब तक 4 गोल्ड इन्हीं दोनों खेलों से आए हैं। तीसरे दिन भारत ने एक गोल्ड समेत तीन मेडल शूटिंग से जीते जबकि एक मेडल रेसलिंग और एक सेपकटकारा से मिला। वहीं, चौथे दिन भारत ने 5 मेडल जीते। इसमें चार ब्रॉन्ज वुशु से आये जबकि गोल्ड मेडल राही सरनोबत ने शूटिंग में जीता।

एशियन गेम्स 2018: चौथे दिन भारत के प्रदर्शन की झलकियां

राही सरनोबत ने निशानेबाजी में 25मीटर पिस्टल में जीता गोल्ड 

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हॉन्गकॉन्ग को 26-0 से रौंदा

अंकिता रैना टेनिस महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में, मेडल पक्का

बोपन्ना/शरण टेनिस डबल्स के सेमीफाइनल में, मेडल पक्का

रोशिबिना देवी, संतोष कुमार, सूर्य भानु प्रताप सिंह, नरेंद्र ग्रेवाल ने वुशु में जीता ब्रॉन्ज मेडल

Asian Games 2018 के चौथे दिन का लाइव अपडेट्स

वॉलीबॉल: पुरुषों के पूल-एफ में भारत की कतर से 0-3 (15-25, 20-25, 20-25) से हार।

जिम्नास्टिक्स: भारतीय महिला टीम फाइनल में 138.050 अंक के साथ सातवें स्थान पर रही।

वुशु: भारत को इस खेल से चौथा ब्रॉन्ज, नरेंद्र ग्रेवाल पुरुषों के 65 किलोग्राम सांडा स्पर्धा में ईरान के फरौद जफारी से हारे

वुशु: भारत के लिए इस खेल से तीसरा ब्रॉन्ज। सूर्य भानु प्रताप सिंह पुरुषों की 60 किलोग्राम सांडा स्पर्धा में ईरान के इरफान अहानगारियान से हारे।

वुशु: भारत को एक और ब्रॉन्ज मेडल। संतोष कुमार ने 56 किलोग्राम सांडा स्पर्धा में वियेतनाम के त्रुओंग गियांग से हारे

वुशु : भारत की रोशिबिना देवी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल। वुशु के 60 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में चीन की यिन्गिंग काई से हारी।

टेनिस : सुमित नागपाल और रामकुमार रामनाथन को मेन्‍स डबल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में कजाखिस्‍तान के बुबलिक और येवसेव की जोड़ी ने 2 1 से हारकर एशियन गेम्‍स से बाहर कर दिया।

टेनिस : भारत की टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना और उनकी जोड़ीदार प्रार्थना थाम्बोर को महिला युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। अंकिता और प्रार्थना को कजाकिस्तान की गोजल एनीटडिनोवा और एना डानिलिना की जोड़ी ने सीधे सेटों में 6-1, 6-3 से मात दी।

आर्टिस्टिक जिमनास्टिक (महिला): भारतीय टीम रोटेशन 1 के बाद 23.300 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। चीन की टीम 41.450 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।

टेनिस (मिक्स्ड डबल्स): रोहन बोपन्ना और अंकिता रैना की जोड़ी राउंड-16 में खेल रही है। 

जिमनास्टिक (महिला): आर्टिस्टिक फाइनल में भारतीय टीम मुकाबला कर रही हैं, दीपा कर्माकर इस मुकाबले में चोट की वजह से नहीं खेल रही हैं।

टेनिस (पुरुष सिंगल्स): भारत के प्रजनेश गणेस्वारन वियतनाम के नाम ले को 6-3, 5-7, 6-4 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे।

टेनिस (पुरुष डबल्स): रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने चीनी ताइपे के यांग सुंग हुआ और हेश चेंगपेंग को 6-3, 5-7 से दी मात, सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए पक्का किया एक और मेडल।

रेसलिंग (पुरुष): ग्रीको रोमन 97 किलोग्राम रेपचेज राउंड में भारत के हरदीप उज्बेकिस्तान के जहोंगिर तुरदिएव से 1-6 से हारे।

रेसलिंग (पुरुष): ग्रीको रोमन 77 किलोग्राम वर्ग में भारत के गुरप्रीत सिंह चीन के बिन यांग से 1-9 से हारे।

 ये राही सरनोबत का एशियन गेम्स में दूसरा मेडल और पहला गोल्ड मेडल है। राही सरनोबत एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गई हैं। ओलंपिक में व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत के एकमात्र गोल्ड मेडल विजेता अभिनव बिंद्रा ने दी राही को दी बधाई!शूटिंग (महिला): 25 मीटर पिस्टल इवेंट में राही सरनोबत ने जीता गोल्ड, दिलाया भारत को चौथा गोल्ड मेडल। ये भारत का चौथे दिन का पहला मेडल है और अब तक भारत 4 गोल्ड, 3 सिल्वर औऱ 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 11 मेडल जीतते हुए पदक तालिका में छठे स्थान पर है।

शूटिंग (महिला): 25 मीटर पिस्टल इवेंट फाइनल में राही सरनोबत टॉप-2 में पहुचीं, मेडल पक्का, गोल्ड की उम्मीद।

हॉकी (पुरुष): भारतीय हॉकी टीम का कमाल, पूल ए के मैच में हॉन्गकॉन्ग को 26-0 से रौंदा। भारतीय हॉकी टीम की 86 सालों में सबसे बड़ी जीत।

शूटिंग (महिला): 25 मीटर पिस्टल इवेंट फाइनल में राही सरनोबत टॉप पर, मनु भाकर मेडल की दौड़ से बाहर।

हॉकी (पुरुष): भारतीय हॉकी टीम का कमाल जारी, पूल ए के मैच में हॉन्गकॉन्ग पर चौथे क्वॉर्टर तक बनाई 22-0 की विशाल बढ़त।

कुश्ती : भारतीय पहलवान हरदीप को 97 किलोग्राम ग्रीको-रोमन कुश्ती स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल में हरदीप ने चीन के पहलवान डी शियाओ के खिलाफ 3-3 से बराबरी कर ली थी, लेकिन चीनी पहलवान ने पहले अंक लिए थे, इसलिए हरदीप को हार का सामना करना पड़ा।

कुश्ती : भारतीय पहलवान हरप्रीत सिंह पुरुषों की 87 किलोग्राम ग्रीको-रोमन स्पर्धा के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। हरप्रीत को उज्बेकिस्तान के पहलवान रुस्तम असाकालोव ने टेक्निकल सुपरियोरिटी में 10-0 से हराया। हरप्रीत अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे।

हॉकी (पुरुष): भारतीय हॉकी टीम का कमाल जारी, पूल ए के मैच में हॉन्गकॉन्ग पर हाफ टाइम तक बनाई 14-0 की विशाल बढ़त।

हॉकी (पुरुष): पूल ए में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ भारत की गोलों की बरसात जारी, दूसरे क्वॉर्टर में चार और गोलों की मदद से बनाई 10-0 की बढ़त।

हॉकी (पुरुष): भारत ने पूल ए के मैच में पहले क्वॉर्टर में ही बनाई हॉन्ग कॉन्ग पर 6-0 की बढ़त।

रेसलिंग: भारत के हरप्रीत सिंह ने ग्रीको रोमन 87 किलोग्राम क्वॉर्टर फाइनल में सुमी मसातो को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 8-0 से हराया, सेमीफाइनल में जगह पक्की करते हुए एक मेडल किया पक्का।

रेसलिंग: भारत के गुरप्रीत सिंह ग्रीको रोमन 77 किलोग्राम क्वॉर्टर फाइनल में  ईरान के मोहम्दाली गेराई से 6-8 से हारे।

हॉकी: भारतीय पुरुष हॉकी टीम पूल ए के मैच में हॉन्गकॉन्ग से भिड़ रही है। पहले हाफ में हॉन्गकॉन्ग पर बनाई 3-0 से बढ़त।

रेसलिंग: भारत के नवीन पुरुषों के ग्रीको रोमन राउंड 1/8 में में चीन के मेंग लिगझे से 4-1 से हारे। 

रेसलिंग: भारत के गुरप्रीत सिंह ने पुरुषों के ग्रीको-रोमन 77 किलोग्राम कैटिगरी में थाईलैंड के अपिचाई नटाल को 9-0 से दी मात।

रेसलिंग: पुरुषों के ग्रीको रोमन 87 किलोग्राम कैटिगरी के राउंड 8 में भारत के हरप्रीत सिंह की शानदार शुरुआत, कोरिया के पार्क हेग्यू को 4-1 से हराया।

रेसलिंग: पुरुषों के ग्रीको रोमन 87 किलोग्राम कैटिगरी के राउंड 8 में भारत के हरप्रीत सिंह सिंह की शानदार शुरुआत, कोरिया के पार्क हेग्यू के खिलाफ बनाई 4-1 की बढ़त।

रेसलिंग: पुरुषों के ग्रीको रोमन 87 किलोग्राम कैटिगरी के राउंड 8 में भारत के हरमन प्रीत सिंह की शानदार शुरुआत, कोरिया को पार्क हेग्यू के खिलाफ बनाई 2-0 की बढ़त।

तीरंदाजी: महिलाओं की कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत की वेन्नम ज्योति सुरेखा 705 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। मुस्कान किरार नौवें, मधुमिता कुमारी 11वें और त्रिषा देब 19वें स्थान पर रहीं।

ताइक्वॉन्डो: भारत के नवजीत मान राउंड-16 में चीन के लिंगलॉन्ग चेन से 6-20 से हारे। 

तीरंदाजी: महिलाओं की कम्पाउंड टीम इवेंट में भारत 2085 स्कोर के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहा।  

टेनिस: रामकुमार रामनाथन अंतिम-16 में उज्बेकिस्तान के जुराबेक करिमोव से 6-3, 4-6, 3-6 से हारे

वुशु (ताइजीक्विन और ताइजियान): पुरुषों के इवेंट में भारत के ज्ञानेंद्र सिंह मयंगम्बम मेडल से चूके, फाइनल में 9.70 के स्कोर के साथ चौथे स्थान पर रहे।

शूटिग: अंजु मोदगिल और गायत्री नित्यानंदम महिलाओं की 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशंस के फाइनल में पहुंचने में रहीं असफल। 

शूटिंग: मनु भाकर ने एशियन गेम्स रिकॉर्ड स्कोर 593 के साथ बनाई महिला 25 पिस्टल इवेंट के फाइनल में जगह। राही सरनोबरत भी 580 अंकों के साथ मेडल की रेस में कायम।

टेनिस: अंकिता रैना ने क्वॉर्टर फाइनल में हॉन्ग कॉन्ग की यूडाइस चोंग वोंग को सीधे सेटों में 6-4, 6-1 से हराते हुए महिला सिंगल्स सेमीफाइनल में बनाई जगह, ब्रॉन्ज मेडल किया पक्का।

रोइंग: भारत के भगवान सिंह-रोहित कुमार ने लाइटवेट डबल स्कल्स फाइनल के लिए किया क्वॉलिफाई।

तैराकी: भारतीय तैराकों डिसूजा एरॉन एगनेल, अंशुल कोठारी, सजन प्रकाश और वीरधवाल खाड़े ने पुरुषों के 4X100 मीटर रिले के लिए क्वॉलिफाई किया।

टेनिस: दूसरे महिला सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में अंकिता रैना ने हॉन्गकॉन्ग की यूडाइस वोंग चोंग के खिलाफ पहला सेट 6-4 से जीता।

टेनिस: भारत की अंकिता रैना ने 1-4 से पिछड़ने के बाद की दूसरे क्वॉर्टर फाइनल में हॉन्गकॉन्ग की यूडाइस वोंग चोंग के खिलाफ जोरदार वापसी, पहले सेट में स्कोर 4-4 

तैराकी: पुरुषों के 100 मीटर बैकस्ट्रोक में भारत के संदीप सेजवाल फाइनल में क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहे। 

टेनिस: महिलाओं के दूसरे सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में भारत की अंकिता रैना का सामना हॉन्गकॉन्ग की यूडाइस वोंग चोंग से हो रहा है।

तीरंदाजी: भारत की ज्योति सुरेखा वन्नाम, मधुमिता कुमारी, त्रिषा देब और मुस्कान किरार महिलाओं के कम्पाउंड व्यक्तिगत स्पर्धा में खेल रही हैं।

शूटिंग: भारतीय निशानेबाज अंजुम मोदगिल और गायत्री नित्यानंदम महिलाओं की 50मीटर रायफल थ्री पोजिशंस क्वॉलिफिकेशन में खेल रही हैं। 

वुशु: वुशु में भारत ने मंगलवार को ही अपने चार मेडल पक्के कर लिए थे।

शूटिंग: महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट क्वॉलिफिकेशन में 297 अंकों के साथ टॉप पर रहीं मनु भाकर, राही सरनोबत 288 अंकों के साथ सातवें स्थान पर।-तैराकी: भारतीय तैराक सजन प्रकाश (54.06) और अविनाश मणि पुरुषों के 100 मीटर बटरफ्लाई फाइनल के लिए क्वॉलिफाई करने में नाकाम रहे हैं। 

तीसरे दिन भारत को कुल 5 मेडल मिले

शूटिंग में 16 वर्षीय सौरभ चौधरी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड जीता जबकि अभिषेक वर्मा ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया। वहीं 50मीटर रायफल थ्री पोजिशंश में संजीव राजपूत ने सिल्वर मेडल जीता। दिव्या काकरान ने महिलाओं की 69 किलोग्राम कैटिगरी में ब्रॉन्ज जीता। भारत के लिए दिन का पांचवां और आखिरी मेडल जीता सेपकटकारा टीम ने जो भारत का एशियन गेम्स में इस खेल में पहला मेडल है।

टॅग्स :एशियन गेम्सनिशानेबाजीतैराकीहॉकीटेनिस
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वCalifornia: स्टॉकटन में भीषण गोलीबारी, 4 लोगों की मौत; 10 घायल

विश्वUS: डोनाल्ड ट्रंप ने कई देशों के ग्रीन कार्ड की जांच का दिया आदेश, जानें भारतीय पर क्या होगा इसका असर?

विश्वकौन हैं रहमानुल्लाह लकनवाल? जिसने नेशनल गार्ड पर चलाई गोलियां, अफगान से है कनेक्शन

विश्वYemen: ताइज प्रांत के गवर्नर के काफिले पर गोलीबारी, 5 सुरक्षा अधिकारियों की मौत

भारतआईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिपः रविंदर सिंह ने 569 अंक के साथ गोल्ड पर साधा निशाना, किम चेयोंगयोंग और एंटोन अरिस्तारखोव को हराया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!