लाइव न्यूज़ :

एशियन गेम्स: भारत ने 69 मेडल जीतते हुए किया अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, 15 गोल्ड के साथ 67 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 02, 2018 12:04 PM

Asian Games 2018: भारत ने एशियन गेम्स 2018 में 15 गोल्ड समेत कुल 69 मेडल जीतते हुए किया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

Open in App

नई दिल्ली, 02 सितंबर: भारत ने इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमंबाग में हुए 18वें एशियन गेम्स में अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ नया इतिहास रच दिया है। भारतीय एथलीटों ने 18 अगस्त से शुरू हुए इन खेलों के आखिरी दिन 1 सितंबर को अपने अभियान का समापन 15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 69 मेडल जीतते हुए किया जो हर लिहाज से उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। भारत इन खेलों में पदक तालिका में आठवें स्थान पर रहा, भारत ने पिछले तीन खेलों से इस स्थान को बरकरार रखा है। 

भारत ने 15 गोल्ड जीतते हुए 1951 के पहले एशियाई खेलों के दौरान जीते गए अपने सर्वाधिक गोल्ड (15) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। साथ ही भारत ने 2010 के ग्वांग्झू एशियन गेम्स में जीते 65 मेडल को पीछे छोड़ते हुए एशियन गेम्स इतिहास में सर्वाधिक मेडल जीतने का अपना नया रिकॉर्ड बनाया। 

चीन इन खेलों में 132 गोल्ड समेत कुल 289 मेडल जीतते हुए पहले नंबर पर रहा जबकि जापान ने 75 गोल्ड समेत 205 मेडल जीते और वह दूसरे नंबर पर रहा। मेजबान इंडोनेशिया ने 31 गोल्ड समेत 98 मेडल अपने नाम किए और वह चौथे स्थान पर रहा।

भारत के लिए एशियन गेम्स 2018 का पहला मेडल पहले ही दिन निशानेबाजों अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार ने 10 मीटर एयर रायफल मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल दिलाते हुए किया था। भारत को इन खेलों का पहला गोल्ड मेडल कुश्ती में पुरुषों के 65 किलोग्राम फ्रीस्टाइल में पहलवान बजंरग पूनिया ने दिलाया। 

भारत के लिए इन खेलों के आखिरी दिन आखिरी मेडल भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 2-1 से हराते हुए जीता। वहीं आखिरी दिन दो गोल्ड मेडल बॉक्सिंग और ब्रिज से आए। बॉक्सर अमित पंघल ने ओलंपिक चैंपियन उज्बेकिस्तान के हसनबॉय दुस्मातोव को हराते हुए गोल्ड जीता तो वहीं ब्रिज में प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने पुरुष पेयर टीम में भारत को इन खेलों का आखिरी गोल्ड दिलाया।

भारत ने इन खेलों का सर्वाधिक मेडल एथलेटिक्स में जीता और 7 गोल्ड, 10 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज समेत कुल 19 मेडल जीते। भारत ने इसके बाद निशानेबाजी में 2 गोल्ड समेत 9 मेडल, रेसलिंग में 2 गोल्ड समेत 3 मेडल, ब्रिज में एक गोल्ड समेत 3 मेडल, रोइंग में एक गोल्ड समेत 3 मेडल, टेनिस में एक गोल्ड समेत 3 मेडल, बॉक्सिंग में एक गोल्ड समेत 2 मेडल जीते।  

एशियन गेम्स 2018 में भारत ने किन खेलों में जीते कितने मेडल:

  एशियन गेम्स 2018: भारत का प्रदर्शन  
खेलगोल्डसिल्वरब्रॉन्जकुल मेडल
एथलेटिक्स:710219
निशानेबाजी2439
रेसलिंग2013
ब्रिज1023
रोइंग1023
टेनिस1023
बॉक्सिंग1012
तीरंदाजी0202
घुड़सवारी0202
स्क्वैश0145
सेलिंग0123
बैडमिंटन0112
हॉकी0112
कबड्डी0112
कुराश0112
वुशु0044
टेबल टेनिस0022
सेपक टकारॉ0011
 15243069
टॅग्स :एशियन गेम्सएथलेटिक्सहॉकीनिशानेबाजीरेसलिंग
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्की'देवरा पार्ट 1' की गोवा में शूटिंग शुरू, जूनियर एनटीआर की दिखीं पहली झलक

अन्य खेलकुश्ती ट्रायल के दौरान ड्रामा, विनेश ने मुकाबले में बाधा डालने के बाद 50 किग्रा में दर्ज की जीत

अन्य खेल4 March History: 1951 में भारत ने किया कारनामा, पहले एशियाई खेलों के आयोजन, 15 स्वर्ण पदकों के साथ 51 पदक पर किया कब्जा

अन्य खेलAsia Olympic Qualifiers: 17वां पेरिस ओलंपिक कोटा, अनीश भानवाला के साथ पेरिस में निशाना लगाएंगे विजयवीर सिद्धू, रजत पदक जीता

अन्य खेलAsian Olympic Qualification: 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में भारत को स्वर्ण और रजत पदक, अखिल और ऐश्वर्या ने किया कारनामा

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFIFA World Cup Qualifiers Ind vs Afg: गोल करने का एक भी मौका भुना नहीं सकी भारतीय टीम, अफगानिस्तान एक खिलाफ गोल करने में नाकाम

अन्य खेलब्लॉग: ओलंपिक खेलों के आयोजन का भारत तगड़ा दावेदार

अन्य खेलLeague One Football 2024: एमबापे की हैट्रिक, पेरिस सेंट-जर्मेन ने मोंटपेलियर को 6-2 से कूटा, ब्रेस्ट पर 12 अंक की बढ़त, 24 गोल के साथ सबसे आगे किलियन

अन्य खेलFA Cup: लीवरपूल को 4-3 से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में मैनचेस्टर यूनाइटेड, स्थानापन्न खिलाड़ी डियालो ने आखिरी क्षणों में गोल कर कोच हैग की टीम को यादगार जीत दिलाई

अन्य खेलAsian Champions League football tournament 2024: रोनाल्डो ने किया गोल, टीम अल नासर टूर्नामेंट से बाहर, पेनल्टी शूट आउट में 1-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी