आर्यना सबालेंका ने लगातार तीसरा टूर खिताब जीता

By भाषा | Updated: January 13, 2021 15:37 IST2021-01-13T15:37:57+5:302021-01-13T15:37:57+5:30

Aryana Sabalenka wins her third consecutive Tour title | आर्यना सबालेंका ने लगातार तीसरा टूर खिताब जीता

आर्यना सबालेंका ने लगातार तीसरा टूर खिताब जीता

अबुधाबी, 13 जनवरी (एपी) बेलारूस की चौथी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका ने बुधवार को यहां अबुधाबी ओपन टेनिस फाइनल में वेरोनिका कुदेरमेतोवा को 6-2, 6-2 से हराकर लगातार तीसरा टूर खिताब अपने नाम किया।

उन्होंने लगातार 15वें मैच में जीत भी दर्ज की। सबालेंका ने पिछले सत्र के अंत में ओस्त्रावा और लिंज में दो इंडोर टूर्नामेंट जीते थे। वह अक्टूबर में फ्रेंच ओपन के चौथे दौर में हार गयी थीं।

इस खिताब से सबालेंका रैंकिंग में तीन पायदान के सुधार से सातवें स्थान पर पहुंच जायेंगी।

डब्ल्यूटीए ने कोरोना वायरस के कारण आस्ट्रेलियाई ओपन के फरवरी में कराये जाने के फैसले के बाद खिलाड़ियों को ‘मैच टाइम’ देने के लिये जल्दबाजी में अबुधाबी में टूर्नामेंट आयोजित किया।

सबालेंका और कुदेरमेतोवा अब आस्ट्रेलिया रवाना होंगी जहां वे पृथकवास में रहेंगी जिसमें आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले सीमित अभ्यास के मौके भी मुहैया कराये जायेंगे और खिलाड़ियों के लिये ‘वार्म-अप’ टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aryana Sabalenka wins her third consecutive Tour title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे