अर्जुन रेहान को दिल्ली राज्य रैंकिंग बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब
By भाषा | Updated: November 23, 2021 20:08 IST2021-11-23T20:08:33+5:302021-11-23T20:08:33+5:30

अर्जुन रेहान को दिल्ली राज्य रैंकिंग बैडमिंटन में पुरुष एकल का खिताब
नयी दिल्ली, 23 नवंबर आठवीं वरीयता प्राप्त अर्जुन रेहान ने गैरवरीय इशान दुग्गल को सीधे गेम में हराकर मंगलवार को यहां दिल्ली राज्य रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप का पुरुष एकल का खिताब जीता।
रेहान तब 21-8, 16-6 से आगे चल रहे थे जब उनके प्रतिद्वंद्वी ने चोटिल होने के कारण मैच से हटने का फैसला किया।
इस बीच 12 वर्षीय इशिता नेगी ने इशानी वाडिया को 21-16, 21-11 से हराकर लड़कियों का जूनियर अंडर-19 वर्ग का खिताब जीता।
यह चैंपियनशिप इंदिरा गांधी स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेली गयी।
भारत की तरफ से अस्सी के दशक में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले हरजीत सिंह ने 60 उम्र से अधिक आयु वर्ग का खिताब जीता।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने विजेताओं को सम्मानित किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।