आरिया ने जीता एलपीजीए थाईलैंड ओपन का खिताब
By भाषा | Updated: May 9, 2021 18:19 IST2021-05-09T18:19:01+5:302021-05-09T18:19:01+5:30

आरिया ने जीता एलपीजीए थाईलैंड ओपन का खिताब
पटाया (थाईलैंड), नौ मई (एपी) स्थानीय खिलाड़ी आरिया जुतानुगर्न ने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 का स्कोर बनाकर रविवार को यहां एक स्ट्रोक से एलपीजीए थाईलैंड ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता। वह पिछले 14 वर्षों में यह खिताब जीतने वाली पहली थाई खिलाड़ी हैं।
जुतानुगर्न ने कुल 22 अंडर 266 का स्कोर बनाया और वह हमवतन थाई खिलाड़ी अथाया टिटिकुल को पीछे छोड़ने में सफल रही। टिटिकुल मुकाबले को प्लेऑफ तक खींच सकती थी लेकिन वह आखिरी होल में चार फुट से बर्डी बनाने से चूक गयी।
पहले तीन दौर में बढ़त बनाने वाली थाईलैंड की ही पैटी तवातानकिट ने आखिरी दौर में 70 का कार्ड खेला तथा वह अमेरिका की एंजेल यिन और दक्षिण कोरिया की एमी यांग और सो इयोन रियु के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।