आरिया ने जीता एलपीजीए थाईलैंड ओपन का खिताब

By भाषा | Updated: May 9, 2021 18:19 IST2021-05-09T18:19:01+5:302021-05-09T18:19:01+5:30

Aria wins LPGA Thailand Open title | आरिया ने जीता एलपीजीए थाईलैंड ओपन का खिताब

आरिया ने जीता एलपीजीए थाईलैंड ओपन का खिताब

पटाया (थाईलैंड), नौ मई (एपी) स्थानीय खिलाड़ी आरिया जुतानुगर्न ने अंतिम दौर में नौ अंडर 63 का स्कोर बनाकर रविवार को यहां एक स्ट्रोक से एलपीजीए थाईलैंड ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का खिताब जीता। वह पिछले 14 वर्षों में यह खिताब जीतने वाली पहली थाई खिलाड़ी हैं।

जुतानुगर्न ने कुल 22 अंडर 266 का स्कोर बनाया और वह हमवतन थाई खिलाड़ी अथाया टिटिकुल को पीछे छोड़ने में सफल रही। टिटिकुल मुकाबले को प्लेऑफ तक खींच सकती थी लेकिन वह आखिरी होल में चार फुट से बर्डी बनाने से चूक गयी।

पहले तीन दौर में बढ़त बनाने वाली थाईलैंड की ही पैटी तवातानकिट ने आखिरी दौर में 70 का कार्ड खेला तथा वह अमेरिका की एंजेल यिन और दक्षिण कोरिया की एमी यांग और सो इयोन रियु के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aria wins LPGA Thailand Open title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे