लाइव न्यूज़ :

कुश्ती शुरू करने के सात साल के अंदर ओलंपिक कोटा हासिल कर अंशु ने पिता के सपने को पूरा किया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 15:56 IST

Open in App

... अमनप्रीत सिंह...

जींद (हरियाणा) 21 मई भारतीय महिला पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) ने कुश्ती शुरु करने के महज सात साल के अंदर ओलंपिक कोटा हासिल कर अपने पिता धर्मवीर के उस सपने को पूरा किया है जिस करने में वह खुद नाकाम रहे थे।

अंशु सात बरस पहले जब 12 साल की थी तक उसने अपनी दादी को कहा था कि वह पहलवान बनना चाहती है और छोटे भाई शुभम की तरह वह भी यहां के निदानी खेल स्कूल में इसका प्रशिक्षण लेना चाहती है।

धर्मवीर को इसके बाद छह महीने में पता चल गया कि उनकी छोरी (बेटी) किसी भी छोरे (लड़के) से कम नहीं है। वह उनसे बेहतर है।

धर्मवीर पहले अपने बेटे को पहलवान बनाना चाहते थे जो अंशु से चार साल छोटा है लेकिन उन्हें जल्दी ही पता चल गया अंशु की काबिलियत किसी से कम नहीं है।

धर्मवीर ने कहा, ‘‘ महज छह महीने के प्रशिक्षण के बाद, उसने उन लड़कियों को हराना शुरू कर दिया, जो वहां तीन-चार साल से अभ्यास कर रही थीं। फिर मैंने अपना ध्यान अपने बेटे से ज्यादा अपनी बेटी पर लगाया। उसमें अच्छे करने की ललक थी।’’

निदानी गांव में खाट पर बैठी अंशु अपने पिता से तरीफ सुन कर मुस्कुराते हुए कहा कि उसे आज भी वह दिन याद है।

इस 19 साल की पहलवान ने कहा, ‘‘हां मैं उन्हें पटखनी दे देती थी। अखाड़ों (दंगल) ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है क्योंकि मेरे पिता, चाचा, दादा, भाई सभी कुश्ती से जुड़े रहे है।’’

उनके पिता ने एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया था लेकिन चोट के कारण उनका करियर परवान नहीं चढ़ा। उनके चाचा पवन कुमार ‘हरियाणा केसरी’ थे।

अंशु से जब उनकी शुरूआती दिनों में निदानी खेल स्कूल के प्रशिक्षण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ जो पापा ने बताया है वही सही है जी।’’

प्रशिक्षण शुरू करने के चार साल के अंदर अंशु राज्य और राष्ट्रीय खिताब जीतने में सफल रही। उन्होंने 2016 में एशियाई कैडेट चैंपियनशिप में रजत और फिर विश्व कैडेट चैंपियनशिप में कांस्य जीता।

अंतरराष्ट्रीय स्तर की जूनियर प्रतियोगिताओं में ज्यादा अनुभव न होने के बाद भी उसने सीनियर सर्किट में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। उसने अब तक केवल छह सीनियर टूर्नामेंटों में भाग लिया है और पांच में पदक जीते हैं। इस दौरान वह 57 किग्रा में एशियाई चैंपियन भी बन गई।

सीनियर स्तर पर जनवरी 2020 में अपना पहला टूर्नामेंट खेलने के बाद भी वह उन चार भारतीय महिला पहलवान में है जो ओलंपिक टिकट हासिल करने में सफल रहे।

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं शर्माती नहीं हूं। मैं मैट (अखाड़े) के बाहर भी खुल कर रहती हूं।’’

अंशु पहलवानी के साथ पढ़ाई में भी अव्वल रही हैं। उन्होंने कहा वह शुरू से ही हर चीज में शीर्ष पर रहना चाहती है।

अंशु ने कहा, ‘‘मैं हमेशा से वो पदक जीतना चाहती थी, पोडियम (शीर्ष स्थान) का अहसास लेना चाहती हूं। स्कूल में भी, मैं पहले स्थान पर आना चाहती थी।’’

उसने गर्व के साथ बताया कि सीनियर माध्यमिक स्तर (12वीं कक्षा) में उसे 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है।

धर्मवीर से जब अंशु को कम समय में मिली सफलता के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ वह रोजाना सुबह 4:30 बजे उठती हैं। वह चाहे कितनी भी थकी हुई हो प्रशिक्षण के लिए कभी भी मना नहीं करती। हम केवल उसका समर्थन करते हैं, वह खुद दृढ़संकल्प है। यही अंतर है।’’

अंशु ने इस पर खुद को सकारात्मक सोच वाली खिलाड़ी बताते हुए कहा, ‘‘ मैं मानसिक रूप से बहुत मजबूत हूं। अगर कोई मेरे बारे में नकारात्मक टिप्पणी करता है या मुझसे कहता है कि मैं मजबूत प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाऊंगी तो भी मैं परेशान नहीं होती। यह मुझे प्रभावित नहीं करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसके साथ ही मेरे आस पास सकारात्मक लोग रहते है। हर कोई मुझमें यह विश्वास जगाता है कि मैं सब कुछ करने के योग्य हूं। मेरे आसपास कोई नकारात्मक सोच वाला नहीं है।’’

अंशु को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं ने उन्हें सिखाया है कि कड़ी मेहनत के साथ चतुराई भी जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अक्सर मैट के बाहर बहुत काम करते हैं। लेकिन तकनीक, मैट-ट्रेनिंग, रिकवरी, डाइट और मसाज पर काम करना बहुत महत्वपूर्ण है। अच्छे विदेशी पहलवान तकनीक पर बहुत अधिक काम करते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकफ सीरप मामले में सीबीआई जांच नहीं कराएगी योगी सरकार, मुख्यमंत्री ने कहा - अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा

क्रिकेटटी20 विश्व कप से बाहर, क्यों छीनी गई वनडे टीम की कप्तानी?, इस खिलाड़ी के साथ खेलेंगे शुभमन गिल?

भारतगोवा जिला पंचायत चुनावः 50 में से 30 से अधिक सीट पर जीते भाजपा-एमजीपी, कांग्रेस 10, आम आदमी पार्टी तथा रिवोल्यूश्नरी गोअन्स पार्टी को 1-1 सीट

क्राइम अलर्टप्रेमी गौरव के साथ अवैध संबंध, पति राहुल ने देखा?, पत्नी रूबी ने प्रेमी के साथ मिलकर हथौड़े-लोहे की छड़ से हत्‍या कर ग्राइंडर से शव टुकड़े कर फेंका, सिर, हाथ और पैर गायब

भारतलोनावला नगर परिषदः सड़क किनारे फल बेचने वालीं भाग्यश्री जगताप ने मारी बाजी, बीजेपी प्रत्याशी को 608 वोट से हराया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!