पुलिसिच के गोल से अमेरिका ने मैक्सिको को हराया

By भाषा | Published: June 7, 2021 03:18 PM2021-06-07T15:18:34+5:302021-06-07T15:18:34+5:30

America beat Mexico with Pulisich's goal | पुलिसिच के गोल से अमेरिका ने मैक्सिको को हराया

पुलिसिच के गोल से अमेरिका ने मैक्सिको को हराया

डेनवर, सात जून (एपी) क्रिस्टियन पुलिसिच के पेनल्टी पर दागे गोल की बदौलत अमेरिका ने पहली कोनकाकाफ नेशन्स लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मैक्सिको को 3-2 से हराकर खिताब जीता।

गोलकीपर ईथन होरवाथ ने पुलिसिच के गोल के बाद 124वें मिनट में आंद्रेस गुआडेडो की पेनल्टी किक रोककर अमेरिका की खिताबी जीत सुनिश्चित की।

पुलिसिच का दो हफ्ते में यह दूसरा खिताब है। उन्होंने 29 मई को चेल्सी के साथ चैंपियन्स लीग खिताब भी जीता था।

पुलिसिच ने 114वें मिनट में पेनल्टी किक पर गोल दागा। उनके अलावा जियोवानी रेना (27वें मिनट) और वेस्टन मैकीनी (82वें मिनट) ने भी अमेरिका की ओर से गोल किए।

मैक्सिको ने जीसस मैनुएल कोरोना (पहले मिनट) और डिएगो लेनेज (79वें मिनट) के गोल की बदौलत दो बार बढ़त बनाई लेकिन इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा।

पहले कोनकाकाफ नेशन्स लीग फाइनल में तीन बार वीडियो रिव्यू का सहारा लिया गया जबकि पुलिसिच के गोल के बाद अमेरिकी खिलाड़ी जियोवानी रेना बाहर से फेंकी गई कुछ चीज लगने से चोटिल भी हो गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: America beat Mexico with Pulisich's goal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे