स्क्वैश: स्विट्जरलैंड की ये चैम्पियन नहीं आई चेन्नई, परिवार बोला- 'महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं भारत'

By विनीत कुमार | Updated: July 21, 2018 13:57 IST2018-07-21T13:57:44+5:302018-07-21T13:57:44+5:30

एलिंक्स के पैरेंट्स ने भारत महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर आ रही खबरों को देखते हुए ये फैसला लिया।

ambre allinckx did not come chennai for world squash junior championship parents say india not safe for women | स्क्वैश: स्विट्जरलैंड की ये चैम्पियन नहीं आई चेन्नई, परिवार बोला- 'महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं भारत'

Ambre Allinckx

नई दिल्ली, 21 जुलाई: चेन्नई में 17 जुलाई से चले रहे वर्ल्ड जुनियर स्क्वैश चैम्पियनशिप में खेलने के लिए 28 देशों के खिलाड़ी भारत में हैं। हालांकि, स्विट्जरलैंड की शीर्ष रैकिंग वाली खिलाड़ी एंब्रे एलिंक्स के इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए भारत नहीं आने को लेकर चर्चा छिड़ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार एलिंक्स के माता-पिता नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी भारत आएं।

न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार एलिंक्स के पैरेंट्स ने भारत महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को लेकर आ रही खबरों को देखते हुए ये फैसला लिया। स्विस कोच पास्कल भुरिन के अनुसार, 'एंब्रे एलिक्स हमारी टॉप रैंक की महिला खिलाड़ी है। वह नहीं आ सकीं क्योंकि उनके पैरेंट्स नहीं चाहते थे।' 

कोच के अनुसार, 'वे इंटरनेट पर लगातार ये पढ़ रहे थे कि भारत में महिलाएं कितनी असुरक्षित हैं और इसलिए वे अपनी बेटी को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहते थे। हालांकि, हमने अभी तक कुछ ऐसा अनुभव नहीं किया है।'

इससे पहले यह खबरें भी आई थीं कि ईरान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने भी चिंता जाहिर की थी और अपने खिलाड़ियों को आम कपड़े पहनने की सलाह दी थी कि ताकि वे ज्यादा ध्यान आकर्षित न करें। हाल ही में एक 11 साल की बच्ची के साथ रेप के लिए 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

वर्ल्ड स्क्वैश फेडरेशन (WSF) के मुख्य कार्यकारी एंड्रियू शेली भी इन रिपोर्ट्स पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा निश्चित तौर पर पैरेंट्स की भावनाओं का ख्याल रखा जाना चाहिए। टूर्नामेंट के आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, 'इसके बावजूद 28 देशों से 250 से ज्यादा खिलाड़ी और अधिकारी मौजूद हैं। इसमें स्विट्जरलैंड की भी पूरी टीम है। WSF की तरह उन सभी को सुरक्षा इंतजाम और तमिलनाडु स्क्वैश असोसिएशन की ओर से मुहैया कराई गई व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।'

Web Title: ambre allinckx did not come chennai for world squash junior championship parents say india not safe for women

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chennaiचेन्नई