अमन गूलिया और सागर जगलान नए कैडेट विश्व चैंपियन बने

By भाषा | Published: July 20, 2021 11:47 PM2021-07-20T23:47:05+5:302021-07-20T23:47:05+5:30

Aman Gulia and Sagar Jaglan become new cadet world champions | अमन गूलिया और सागर जगलान नए कैडेट विश्व चैंपियन बने

अमन गूलिया और सागर जगलान नए कैडेट विश्व चैंपियन बने

बुडापेस्ट, 20 जुलाई युवा भारतीय पहलवान अमन गूलिया और सागर जगलान अपने अपने वजन वर्ग में मंगलवार को नए विश्व चैंपियन बने जिससे भारत ने यहां कैडेट विश्व चैंपियनशिप के दूसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया।

अमन ने 48 किग्रा फाइनल में अमेरिका के ल्यूक जोसेफ लिलेडाहल को 5-2 से हराया जबकि सागर ने 80 किग्रा वर्ग में जेम्स मॉकलर राउले को 4-0 से शिकस्त दी।

साहिल ने 110 किग्रा वर्ग में पहले दो मिनट में ही कजाखस्तान के अलीखान कुसेइनोव को चित्त करके कांस्य पदक जीता।

जसकरण सिंह ने भी 60 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में अजरबेजान के अब्दुलरहमान इब्राहिमोव को 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाते हुए कम से कम रजत पदक पक्का किया।

अमन ने टूर्नामेंट में दबदबा बनाते हुए खिताब के सफर तक सिर्फ तीन अंक गंवाए।

अमेरिकी खिलाड़ी अमन से अधिक लंबा था और उनकी पहुंच दूर तक थी लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने लगातार हमले बोलकर विरोधी को पस्त कर दिया।

वैभव पाटिल को 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के प्ले आफ मुकाबले में अजरबेजान के जाविद जवादोव के खिलाफ 5-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

बुधवार को जसकरण स्वर्ण पदक के मुकाबले में उज्बेकिस्तान के कमरोनबेक कदामोव से भिड़ेंगे जबकि चिराग (51 किग्रा) और जयदीप (71 किग्रा) कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aman Gulia and Sagar Jaglan become new cadet world champions

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे