जोहानिसबर्ग, सात दिसंबर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अमन फरोग संजय ने दक्षिण अफ्रीका इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज के फाइनल में यहां दूसरी वरीयता प्राप्त रॉबर्ट समर्स पर संघर्षपूर्ण जीत से लगातार दूसरा पुरुष एकल खिताब जीता।
विश्व में 300वीं रैंकिंग के अमन ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी से पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी की और 44 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-16, 21-12 से जीत दर्ज की।
मौजूदा खेलो इंडिया युवा खेलों के चैंपियन 21 वर्षीय अमन ने पिछले सप्ताह बोत्सवाना इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज का खिताब जीता था।
अमन ने इस साल अगस्त में बेनिन ओपन का खिताब जीता था और 2019 में कीनिया इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज में उप विजेता रहे थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।