मडगांव, 28 नवंबर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने शनिवार को एफसी गोवा के रीडीम तलांग को इंडियन सुपर लीग मैच में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ उनके खतरनाक ‘फाउल प्ले’ के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किया।
तलांग को 25 नवंबर को हुए मैच में मुंबई सिटी एफसी के हर्नान संताना को जूते से गिराने के लिये सीधे लाल कार्ड दिखा दिया गया था और इसे एआईएफएफ संस्था को रैफर किया गया।
वीडियो का आकलन करने के बाद एआईएफएफ की अनुशासनात्मक समिति ने इसे गंभीर ‘फाउल प्ले’ करार दिया जो प्रतिद्वंद्वी की सुरक्षा के लिये खतरनाक था।
इंडियन सुपर लीग ने एक बयान में कहा, ‘‘खिलाड़ी को कारण बताओ नोटिस करके पूछा गया कि उन पर एआईएफएफ अनुशासनात्मक संहिता के प्रावधानों के अनुसार अतिरिक्त प्रतिबंध क्यों नहीं लगा दिये जाये। ’’
तलांग अपनी टीम के अगले मैच के चयन के लिये उपलब्ध नहीं हो पायेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।