एएफआई ने ईरान एथलेटिक्स महासंघ के साथ सहयोग करार किया
By भाषा | Updated: August 16, 2021 18:11 IST2021-08-16T18:11:31+5:302021-08-16T18:11:31+5:30

एएफआई ने ईरान एथलेटिक्स महासंघ के साथ सहयोग करार किया
नयी दिल्ली, 16 अगस्त भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं में सफलता हासिल करने के लिए ईरान के अपने समकक्ष के साथ ‘एक-दूसरे की मदद’ के लिए करार किया है।
एएफआई अध्यक्ष आदिले सुमरिवाला और इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान एथलेटिक्स महासंघ के प्रमुख हाशिम सियामी ने कहा कि यह सहयोग करार दोनों संगठनों के बीच करीबी रिश्तों का विस्तार है।
दोनों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दोनों देशों के बीच शानदार रिश्तों को ध्यान में रखते हुए हमने हमेशा हर स्थिति में एक-दूसरे की मदद की है।’’
इस करार के तहत दोनों महासंघों की टीमें एक दूसरे की सभी आयु वर्गों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा ले सकेंगी और साथ ही संयुक्त शिविर के आयोजन की संभावना पर भी विचार किया जाएगा।
इस करार का सबसे महत्वपूर्ण पहलू यह है कि दोनों देशों में होने वाले पाठ्यक्रमों के जरिए कोचों की जानकारी में इजाफा होगा।
सुमरिवाला ने कहा, ‘‘इसमें काफी रोमांचक संभावनाएं हैं जिसमें एथलेटिक्स उपकरणों की खरीद भी शामिल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे अच्छी चीज यह है कि मुझे विश्वास है कि दोनों देशों के खिलाड़ियों और कोचों को एक दूसरे से सीखने को मिलेगा और दोनों महासंघों के बीच सहयोग करार से सभी का फायदा होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।