रेंचो मिराज (कैलीफोर्निया), चार अप्रैल भारत की अदिति अशोक तीसरे दौर में तीन ओवर 75 के लचर प्रदर्शन के साथ यहां एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 70वें स्थान पर खिसक गई।
पहले दो दौर में 73 और 72 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर चार ओवर 220 है।
अदिति ने शनिवार को तीसरे दौर में एक बर्डी की लेकिन वह चार बोगी भी कर गईं।
थाईलैंड की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर से पहले शीर्ष पर पांच शॉट की मजबूत बढ़त बना ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।